शिवाजी पर टिप्पणी कर फंसे राउत मराठा संगठन ने दी धमकी, माफी नहीं मांगी तो छोड़ेंगे नहीं

 Raut trapped in commenting on Shivaji, Maratha organization denying not apologizing, will not leave
[email protected] । Jan 16 2020 5:59PM

मराठा क्रांति मोर्चा के नेता संजय सावंत ने पुणे में संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘राउत की टिप्पणियों की हम निंदा करते हैं और उनसे बिना शर्त माफी की मांग करते हैं।

पुणे। मराठा क्रांति मोर्चा ने बृहस्पतिवार को छत्रपति शिवाजी और उनके वंशजों पर शिवसेना सांसद संजय राउत की टिप्पणियों को ‘आपत्तिजनक’ बताया और इसके लिए उनसे बिना शर्त माफी की मांग की। शिवसेना सांसद संजय राउत ने बुधवार को कहा था कि भाजपा नेता उदयनराजे भोसले को इस बात का प्रमाण देना चाहिए कि वह छत्रपति शिवाजी के वंशज हैं। साथ ही राउत ने इस बात पर जोर दिया कि मराठा योद्धा पर किसी का मालिकाना अधिकार नहीं है। 

इसे भी पढ़ें: शिवाजी की उपाधि छत्रपति थी, न कि जाणता राजा: शरद पवार

मराठा क्रांति मोर्चा के नेता संजय सावंत ने पुणे में संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘राउत की टिप्पणियों की हम निंदा करते हैं और उनसे बिना शर्त माफी की मांग करते हैं। अगर उन्होंने 24 घंटे के भीतर माफी नहीं मांगी तो हम उन्हें छोड़ेंगे नहीं।’’ सावंत ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से कहा कि वह राउत पर लगाम कसें। उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप उन पर लगाम नहीं कसेंगे तो हम यह अपने तरीके से करेंगे।’’ संगठन ने जय भगवान गोयल की किताब ‘आज का शिवाजी: नरेंद्र मोदी’ पर भी आपत्ति उठाई और इसकी निंदा की।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़