राफेल के बहाने राहुल और कांग्रेस पर बरसे रविशंकर प्रसाद, कहा- झूठे दावों की पोल खुल गई

ravishankar-prasad-lashed-out-at-rahul-and-congress-under-rafale-excuse
अंकित सिंह । Nov 14 2019 1:53PM

रविशंकर प्रसाद ने दावा किया कि सुप्रीम कोर्ट ने राफेल मामले पर पूरी प्रक्रिया को जांचा जिसे सही बताया, दाम की प्रक्रिया को भी जांचा और सही बताया।

राफेल मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसेल के बाद राजनीति तेज हो गई है। केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी औपचारिक रूप से देश से मांफी मांगे और राहुल गांधी को भी देश से मांफी मांगनी चाहिए। प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस ने झूठ बोला, हमारे ईमानदार प्रधानमंत्री के खिलाफ अभियान चलाया, भारत की विदेशों में साख को घटाने की कोशिश की। इसलिए आज राहुल गांधी को देश से माफ़ी मांगने की जरुरत है, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने आज मानहानि मामले पर माफी मांगने पर आपको छोड़ा है। कोर्ट ने तो माफ़ी मांगने पर आपको छोड़ दिया, लेकिन क्या देश की जनता से आंख मिलाने के लिए माफ़ी मांगेंगे आप?

उन्होंने कहा कि जिनके हाथ पूरी तरह से भ्रष्टाचार में रंगे हैं, देश की सुरक्षा से जिन्होंने खिलवाड़ किया है, वो अपने प्रायोजित राजनीतिक कार्यक्रम को कोर्ट में न्याय की गुहार से रूप में प्रस्तुत कर रहे थे। 

रविशंकर प्रसाद ने दावा किया कि सुप्रीम कोर्ट ने राफेल मामले पर पूरी प्रक्रिया को जांचा जिसे सही बताया, दाम की प्रक्रिया को भी जांचा और सही बताया। सुप्रीम कोर्ट ने ऑफसेट की प्रक्रिया को भी सही ठहराया है। राहुल गांधी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि उनक नारा 'चौकिदार चोर है' से बड़ा कोई झूठ नहीं है और आज सुप्रीम कोर्ट में यह साबित हो गया।

गांधी ने संसद में यह भी कहा कि फ्रांस के वर्तमान राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने उन्हें सौदे के विवरण का खुलासा करने की अनुमति दी थी। मैक्रॉन ने कहा कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं कहा था और श्री गांधी झूठ बोल रहे थे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़