सर्दियों में इस बार कश्मीर में रिकॉर्ड संख्या में आयेंगे पर्यटक, खूब हुई है बुकिंग

जम्मू-कश्मीर में हाल के वर्षों में पर्यटन क्षेत्र में काफी सुधार आया है क्योंकि देशभर से पर्यटकों का यहां आगमन हुआ। इस बार सर्दियों की छुटि्टयों में भी पर्यटकों ने बड़ी संख्या में कश्मीर आने के लिए बुकिंग कराई हुई है जिसे लेकर पर्यटन उद्योग से जुड़े लोग काफी उत्साहित हैं। इस समय कश्मीर घाटी के विभिन्न होटलों में कमरों की साज-सज्जा को नया रूप दिया जा रहा है। हीटरों को ठीक किया जा रहा है। पर्यटकों की सुविधा के लिए विभिन्न साजो सामान को इकट्ठा किया जा रहा है क्योंकि ज्यादा बर्फबारी होने के बाद जब घाटी का संपर्क देश के अन्य भागों से कट जाता है तो जरूरी सामान की किल्लत भी हो जाती है।
इसे भी पढ़ें: Jammu Kashmir: 'भाजपा का भारत नहीं है', महबूबा मुफ्ती बोलीं- हमने इस देश के साथ दिल का संबंध जोड़ा
कश्मीर में टैक्सी वाले हों, टूर ऑपरेटर हों या फिर शिकारा वाले, सभी बेसब्री से दिसंबर के दूसरे सप्ताह का इंतजार कर रहे हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा कमाई की जा सके। उल्लेखनीय है कि दिसंबर के दूसरे सप्ताह से पर्यटकों की यहां आवक होने लगती है। हम आपको यह भी बता दें कि जब कश्मीर घाटी में तापमान शून्य से नीचे चला जाता है तब सेंट्रल हीटिंग बॉयलर और बिजली के कंबल पर्यटकों को बड़ी राहत प्रदान करते हैं। होटलों में इन सेवाओं को दुरुस्त करने पर इस समय ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है।
अन्य न्यूज़