सतना हॉफ मैराथन में शामिल होने के लिए देश के कोने-कोने से हो रहे हैं पंजीयन

pr pic
pr pic

मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड बघेलखंड के अलावा उत्तर प्रदेश गुजरात महाराष्ट्र दिल्ली, बिहार, छत्तीसगढ़ राजस्थान, असम, हरियाणा, पंजाब, कर्नाटक, तेलंगाना, तमिलनाडु, राज्यों में निवास करने वाले जिलों के गांव देहातों से प्रतिभावान युवा पीढ़ी के धावकों द्वारा ऑनलाइन पंजीयन करवाया जा रहा है।

पं.गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की सतना हॉफ मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन 3 सितंबर को शासकीय उत्कृष्ट वेंकट क्रमांक एक उ.मा.विद्यालय क्रमांक एक खेल के मैदान से सुबह 6:00 बजे दौड़ प्रारंभ होगी। राष्ट्रीय स्तर की सतना हाफ मैराथन में शामिल होने कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक देश के कोने-कोने से प्रतिभावान धावक अपना पंजीयन करा रहे हैं। मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड बघेलखंड के अलावा उत्तर प्रदेश गुजरात महाराष्ट्र दिल्ली, बिहार, छत्तीसगढ़ राजस्थान, असम, हरियाणा, पंजाब, कर्नाटक, तेलंगाना, तमिलनाडु,  राज्यों में निवास करने वाले जिलों के गांव देहातों से प्रतिभावान युवा पीढ़ी के धावकों द्वारा ऑनलाइन पंजीयन करवाया जा रहा है। 

पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास के कार्यकर्ताओं द्वारा युद्ध स्तर पर मैराथन का प्रचार प्रसार

पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास के कार्यकर्ताओं द्वारा मझगावा, चित्रकूट बिरसिंहपुर, जैतवारा, कोठी, मेहुती, चूंद, मझगंवा, कोटर, सिंहपुर, शिवराजपुर, सिमरिया के विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं शासकीय बालक हायर सेकेंडरी स्कूल बिरसिंहपुर शासकीय कन्या हाई सेकेंडरी स्कूल बिरसिंहपुर रविंद्र हायर सेकेंडरी स्कूल बिरसिंहपुर, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल कारीगोही शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल प्रतापपुर, शासकीय बालक हायर सेकेंडरी स्कूल जैतवारा, शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल जैतवारा, सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल जैतवारा, शासकीय रणमत सिंह हायर सेकेंडरी स्कूल कोठी, शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल कोठी, शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल मझगवा, शासकीय बालक हायर सेकेंडरी स्कूल मझगवा, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल कोटर् शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल बिहरा, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल सिमरिया शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल सिमरिया सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल सिमरिया शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल बैरहना शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल सिंहपुर, सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल बिरसिंहपुर,सिद्धार्थ नगर न्यू ब्लूम स्कूल,सतना,नागौद एवं देवेंद्रनगर स्कूलों शा.उ.माध्य.विद्यालय एम.एल.बी.साई किड्स स्कूल सोहावल  शा.उ.माध्य.विद्यालय सीतापुर, शा.उ.माध्य.विद्यालय बरेठिया, आदिनाथ एकेडेमी शा.कन्या. उ.माध्य.विद्यालय देवेंद्रनगर,शा.बालक. उ.माध्य.विद्यालय देवेन्द्र नगर में रजिस्ट्रेशन करने हेतु सेवा न्यास की टीम के द्वारा प्रचार प्रसार किया गया। 


देश विदेश की  सेलिब्रिटियों द्वारा प्राप्त हो रहे शुभकामना संदेश 

सतना हाफ मैराथन में शामिल होने के लिए विश्वविद्यालय के कुलपति, फिल्मी सितारों एवं राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों, गायक, संगीतकारों द्वारा मैराथन में शामिल होने के लिए अपील करते हुए सेवा न्यास के अध्यक्ष डॉ राकेश मिश्र जी को शुभकामना वीडियो संदेश प्रेषित किए गए हैं। 

पंजीयन की अंतिम तारीख 27 अगस्त तक  

प्रचार प्रसार के दौरान सेवा न्यास के कार्यकर्ताओं द्वारा सतना हाफ मैराथन में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन की आख़िरी तारीख़ 27 अगस्त है। इसकी जानकारी देते हुए कहा गया कि अंतिम तिथि के पूर्व ही अपना अपना पंजीयन करवा ले। धावकों को जानकारी देते सेवा न्यास की कार्यकर्ता श्रीमती मनीषा सिंह ने बताया कि  बिना पंजीकरण के दौड़ने की अनुमति नहीं होगी।जिनका पंजीकरण हो गया है वह अपनी आयु वर्ग की जॉंच कर लें क्योंकि आयु के हिसाब से ही डिजिटल विब कार्ड दिया जायेगा। जिसमें रेस का टाइम दर्ज होगा।प्रत्येक दौड़ने वाले को दौड़ पूरा करना होगी। पूरी दौड़ करने वाले को ही फ़िट इंडिया का प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। 

सभी खिलाड़ियों से अनुरोध किया गया है कि अपना डाटा चैक कर लें एवं दो सितंबर को दोपहर अपनी टी शर्ट व डिजिटल विब नंबर प्राप्त कर लें। मैराथन के समय किसी का भी पंजीकरण तकनीकी कारणों से संभव नहीं होगा। मैराथन की तैयारियों के लिए एवं प्रचार प्रसार हेतु मोटर साइकिल एवं कार में लगाने वाले फ़्लैग लगाने का कार्य भी सेवा न्यास के कार्यकर्ताओं द्वारा किया जा रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़