निसर्ग के प्रभाव से मध्यप्रदेश के बड़े हिस्से में हुई बारिश, गर्मी से लोगों को राहत

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jun 4 2020 3:56PM
बुधवार रात से बारिश और हवाओं ने लगभग पूरे प्रदेश में लोगों को गर्मी से राहत दी है। पूरे प्रदेश में आसमान पर बादल छाये रहने और बारिश होने का अनुमान लगाया गया है।
भोपाल। निसर्ग तूफान के प्रभाव से मध्यप्रदेश के बड़े हिस्से में बृहस्पतिवार सुबह तेज बारिश हुयी। इससे साथ ही प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और तेज हवाएं चलने से बुधवार रात से ही लोगों को गर्मी से राहत मिली। भोपाल स्थित भारत मौसम विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक जी डी मिश्रा ने बताया कि ग्वालियर और चंबल संभाग के हिस्सों को छोड़कर निसर्ग के प्रभाव के कारण प्रदेश के लगभग सभी हिस्सों में बारिश हुई। उन्होंने बताया कि प्रदेश के कुल 52 जिलों में से 46 जिलों में बारिश हुई है।
उन्होंने बताया किमौसम के पूर्वानुमान के अनुसार पश्चिम मध्यप्रदेश के इलाकों में भारी बारिश और गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है। इसके साथ ही तेज बारिश के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवाएं चलने की भी संभावना है। इस बीच, बुधवार रात से बारिश और हवाओं ने लगभग पूरे प्रदेश में लोगों को गर्मी से राहत दी है। पूरे प्रदेश में आसमान पर बादल छाये रहने और बारिश होने का अनुमान लगाया गया है।Madhya Pradesh: Rain lashes parts of Bhopal; India Meteorological Department (IMD) has predicted rain or thundershowers with strong gusty winds for the day. (Data source: IMD) pic.twitter.com/keAOQBdZS6
— ANI (@ANI) June 4, 2020
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़












