सोशल मीडिया साइट पर निजता के बारे में सरकार से मांगा जवाब

[email protected] । Jan 16 2017 5:18PM

उच्चतम न्यायालय ने व्हाट्सऐप और फेसबुक के जरिये निजी संवाद का व्यावसायिक शोषण को नियंत्रित करने के लिये निजता की नीति बनाने हेतु दायर याचिका पर केंद्र से जवाब मांगा।

उच्चतम न्यायालय ने व्हाट्सऐप और फेसबुक जैसी सोशल नेटवर्किंग साइट के जरिये निजी संवाद का व्यावसायिक शोषण को नियंत्रित करने के लिये निजता की नीति बनाने हेतु दायर याचिका पर सरकार और दूरसंचार नियामक प्राधिकरण से आज जवाब मांगा। प्रधान न्यायाधीश जगदीश सिंह खेहर और न्यायमूर्ति धनंजय वाई चंद्रचूड़ की पीठ ने व्हाट्सऐप और फेसबुक को भी नोटिस जारी किये हैं। इन सभी को दो सप्ताह के भीतर जवाब देना है।

पीठ ने इस मामले में अटार्नी जनरल मुकुल रोहतगी से सहयोग करने का अनुरोध किया है। इस याचिका में आरोप लगाया गया है कि ये सोशल नेटवर्किंग साइट देश की 15 करोड से अधिक लोगों के अंतर-वैयक्तिक संवादों की निजता से समझौता कर रही हैं। वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे ने आरोप लगाया कि सोशल नेटवर्किंग साइट नागरिकों की निजता का अतिक्रमण कर रही हैं जो संविधान के अनुच्छेद 19 (अभिव्यक्ति की आजादी) और अनुच्छेद 21 (जीने का अधिकार) के उल्लंघन के समान है। उन्होंने कहा कि जीने के अधिकार में ही निजता का अधिकार भी शामिल है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़