Arrah में RK Singh ने करवाये विकास के कई काम, जनता जीत की हैट्रिक लगवाकर दे सकती है ईनाम

RK Singh
prabhasakshi
Prabhasakshi News Desk । May 26 2024 4:56PM

आरा लोकसभा सीट पर एनडीए के उम्मीदवार आरके सिंह के समर्थकों ने बताया कि मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की बदौलत आरा में आरके सिंह की जीत सुनिश्चित है। उन्होंने बताया कि आरके सिंह के समर्थन में सभी जातियों के लोग बड़ी संख्या में जुट रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि क्षेत्र के लोग सिंह को विकास पुरुष कहते हैं।

चुनाव यात्रा के दौरान प्रभासाक्षी की टीम बिहार पहुंची। जहां आरा लोकसभा सीट पर हमारे एडिटर नीरज कुमार दुबे ने एनडीए के उम्मीदवार आरके सिंह के समर्थकों और स्थानीय लोगों से बात की।

इस दौरान आरके सिंह के समर्थकों ने बताया कि मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की बदौलत आरा में आरके सिंह की जीत सुनिश्चित है। उन्होंने बताया कि आरके सिंह के समर्थन में सभी जातियों के लोग बड़ी संख्या में जुट रहे हैं। लोगों ने दावा किया कि पिछले 10 साल में क्षेत्र में हुए विकास कार्यों की बदौलत आरके सिंह को लोग विकास पुरुष कहकर संबोधित करने लगे हैं। जबकि सामने वाले प्रत्याशी को लोग विनाश पुरुष कहते हैं। 

उनके अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से दुनिया में आज भारत का डंका बज रहा है। अन्य लोगों ने विपक्ष पर नक्सलवाद को बढ़ावा देने का भी आरोप लगाया। राम मंदिर बनवाने को लेकर भी एनडीए के समर्थकों ने मोदी सरकार की तारीफ की। इस दौरान लोगों ने बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की विभिन्न मुद्दों को लेकर आलोचना भी की।

All the updates here:

अन्य न्यूज़