RLD प्रमुख ने एग्जिट पोल पर उठाए सवाल, कहा- EVM खुलने तक किसी को नतीजे नहीं मालूम

RLD chief
अभिनय आकाश । Mar 8 2022 1:06PM

जयंत चौधरी ने कहा कि एग्जिट पोल से अलग होंगे नतीजे, बनेगी गठबंधन की सरकार यूपी में डर का माहौल है, जो किसी मतदाता की पसंद के बारे में पूछे जाने पर उसके जवाब को प्रभावित कर सकता है। अगर किसी ने हमें (सपा-रालोद) वोट दिया है, तो वे डर के मारे बीजेपी कह कर खत्म कर देते हैं।

उत्तर प्रदेश में विधानसभा का चुनाव संपन्न हो चुका है। चुनावों के परिणाम 10 मार्च को आएंगे। लेकिन नतीजों से पहले आए तमाम एग्जिट पोल में बीजेपी की एक बार फिर वापसी को दर्शा रहे हैं। सर्वे रिपोर्ट आने के बाद राजनीतिक दलों की बेचैनी भी बढ़ गई है। इसके साथ ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। इसी क्रम में यूपी को लेकर आए एग्जिट पोल को लेकर समाजवादी पार्टी की सहयोगी राष्ट्रीय लोक दल के नेता जयंत चौधरी ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है। एग्जिट पोल पर रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा कि ये एक राय है, मैं इससे सहमत नहीं हूं। जो उत्साह हमने देखा, परिवर्तन लाने के लिए एक निश्चय लोगों में था। मुझे लगता है सर्वे से अलग नतीजे होंगे। गठबंधन की सरकार बनेगी, इसमें कोई संदेह नहीं है।

इसे भी पढ़ें: UP Exit Poll 2022: यूपी में आ रहे हैं योगी या अखिलेश? जानें क्या कह रहे हैं Exit Poll के आंकड़े

 किसी को भी नतीजे का पता नहीं 

जयंत चौधरी ने कहा कि एग्जिट पोल से अलग होंगे नतीजे, बनेगी गठबंधन की सरकार यूपी में डर का माहौल है, जो किसी मतदाता की पसंद के बारे में पूछे जाने पर उसके जवाब को प्रभावित कर सकता है। अगर किसी ने हमें (सपा-रालोद) वोट दिया है, तो वे डर के मारे बीजेपी कह कर खत्म कर देते हैं। जब तक ईवीएम खुल नहीं जाती, किसी को भी नतीजे का पता नहीं चल पाता है। एग्जिट पोल की एक प्रक्रिया होती है, पोलिंग बूथों पर किसी एक्जिट पोल के व्यक्ति को नहीं देखा...पता नहीं उन्हें अपना डेटा कहां से मिलता है। यह एक नजरिया है और मैं इससे सहमत नहीं हूं। मानसिक दबाव बनाने की युक्ति है।

इसे भी पढ़ें: नोएडा: घर में ही प्रिंटर और फोटोकॉपी मशीन से छापता था जाली नोट, पुलिस ने दबोचा

क्या कह रहे हैं एग्जिट पोल

एनएन न्यूज 18, टाइम्स नाउ, रिपब्लिक टीवी और न्यूज एक्स चैनलों के एग्जिट पोल के अनुसार उत्तर प्रदेश की 403 सदस्यीय विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को 326 व 211 के बीच सीट और समाजवादी पार्टी (सपा) के नेतृत्व वाले गठबंधन को 160 व 71 के बीच सीट मिलने का अनुमान है। इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया ने उत्तर प्रदेश में भाजपा और उसके सहयोगियों के लिए 288-326 सीट और सपा गठबंधन के लिए 71-101 सीट का अनुमान जताया, न्यूज 24-टुडे के चाणक्य ने राजग के लिए 294 सीट और अखिलेश यादव के नेतृत्व वाले गठबंधन के लिए 105 सीट की संभावना जताई। न्यूज 24-टुडेज चाणक्य ने उत्तर प्रदेश में भाजपा गठबंधन को 43 फीसदी और सपा और उसके सहयोगियों को 35 फीसदी मत प्रतिशत मिलने का अनुमान जताया है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़