Kangana Ranaut पर बोले Robert Vadra, वह पढ़ी-लिखी नहीं, संसद में उनकी कोई जगह नहीं

Robert Vadra
ANI
अंकित सिंह । Aug 30 2024 6:18PM

महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि आजकल हमें महिलाओं को लेकर, उनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित होने की जरूरत है और महिलाओं के साथ जो कुछ भी हो रहा है वह गलत है।

लोकसभा सांसद कंगना रनौत हाल के दिनों में जबरदस्त तरीके से सुर्खियों में हैं। उनके बयान पर विपक्ष हमलावर है। इन सबके बीच बिजनेसमैन और प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा का भी बड़ा बयान सामने आया है। रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि मैं कंगना रनौत सम्मान करता हूं लेकिन मुझे लगता है कि संसद में उनकी कोई जगह नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह पढ़ी-लिखी नहीं हैं और उनके संसद में रहने का कोई कारण नहीं है। मेरी राय में, वह लोगों के बारे में नहीं सोचती, वह केवल अपने बारे में सोचती है। लेकिन उन्हें महिलाओं के बारे में सोचना चाहिए। 

इसे भी पढ़ें: पहले किसान, फिर आरक्षण पर बयान, बीजेपी के सब्र की परीक्षा, कंगना को मिलेगी अब संघ से शिक्षा?

महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि आजकल हमें महिलाओं को लेकर, उनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित होने की जरूरत है और महिलाओं के साथ जो कुछ भी हो रहा है वह गलत है। मैं अपने देश के सभी पुरुषों से महिलाओं की सुरक्षा के बारे में सोचने का अनुरोध करता हूं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं कहूंगा कि उन्हें (भाजपा) राजनीति नहीं करनी चाहिए और महिलाओं के बारे में सोचना चाहिए और उनकी सभी महिला मंत्रियों को सामने आना चाहिए और महिलाओं के लिए खड़ा होना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: कंगना अभिनीत ‘इमरजेंसी’ के प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगाने पर विचार करेगी तेलंगाना सरकार

किसान आंदोलन पर विवादास्पद टिप्पणी के लिए पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से हिदायत मिलने के कुछ दिनों बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद कंगना रनौत ने बृहस्पतिवार को यहां राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से उनके आवास पर मुलाकात की। अपनी टिप्पणी को लेकर विवाद होने के बाद यह यह दूसरा मौका है जब रनौत ने भाजपा अध्यक्ष से मुलाकात की। उन्होंने इस सप्ताह की शुरुआत में निरस्त किए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन पर कथित अपमानजनक टिप्पणी के साथ विवाद खड़ा कर दिया था। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़