गाजियाबाद में जनरल वीके सिंह को टक्कर देने उतरेंगे राहुल के बहनोई रॉबर्ट वाड्रा !

robert-vadra-to-face-general-vk-singh-in-ghaziabad-lok-sabha-seat

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई रॉबर्ट वाड्रा के चुनाव लड़ने की भी बातें उठ रही थी। हालांकि, उन्होंने अभी सक्रिय राजनीति में कदम नहीं रखा है।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में  समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के साथ गठबंधन की संभावनाएं समाप्त होने के बाद कांग्रेस ने अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने का निर्णय लिया था। जिसके बाद में कांग्रेस ने 11 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी थी। हालांकि, घोषित किए गए नामों में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का नाम नहीं था, ऐसे में अटकलें लगाई जाने लगीं कि वह गोरखपुर या फिर स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की सीट फूलपुर से चुनाव लड़ सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: रॉबर्ट वाड्रा को झटका, कोर्ट ने धन शोधन मामले में पूछताछ पर रोक लगाने से किया इंकार

वहीं, बीते दिनों कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई रॉबर्ट वाड्रा के चुनाव लड़ने की भी बातें उठ रही थी। हालांकि, उन्होंने अभी सक्रिय राजनीति में कदम नहीं रखा है। ऐसे में अब सूत्रों से पता चला है कि कांग्रेस द्वारा घोषित किए जाने वाली अगली सूची में रॉबर्ट वाड्रा का नाम हो सकता है और ये भी कहा जा रहा है कि वह उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद लोकसभा सीट से अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं।

बता दें कि कांग्रेस के यूथ विंग ने रॉबर्ट वाड्रा को इस सीट से चुनावी मैदान पर उतारने की मांग भी की है। इसी को लेकर यूथ विंग ने कौशांबी स्टेशन के पास में वाड्रा के नाम के पोस्टर भी लगाए। वहीं, पोस्टर में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा भी दिखाई दे रही हैं।

इसे भी पढ़ें: राजनीति में आने की खबर पर रॉबर्ट वाड्रा की सफाई, कहा- कोई हड़बड़ी नहीं

उल्लेखनीय है कि साल 2014 में हुए आम चुनावों में उत्तर प्रदेश कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष राज बब्बर को बीजेपी उम्मीदवार एवं वर्तमान में केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने करीब साढ़े पांच लाख वोटों से हराया था। ऐसे में अब देखना यह बाकी है कि क्या रॉबर्ट वाड्रा जनरल वीके सिंह को टक्कर दे सकते हैं। क्योंकि हालिया मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक  बीजेपी के तरफ से जनरल वीके सिंह ही गाजियाबाद सीट से उम्मीदवार होंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़