लालू की बेटी ने सुशील मोदी को लेकर ऐसा क्या लिख दिया, ट्विटर ने लॉक किया अकाउंट

Rohini
अभिनय आकाश । May 21 2021 4:04PM

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने लालू यादव की दो बेटियों के एमबीबीएस डिग्री को लेकर सवाल उठा दिए। जवाब में लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने मर्यादा की सीमाएं लांघ दी।

बिहार में कोरोना से जंग के बीच राजनीतिक घमासान और तेज हो गया है। राजद नेता तेजस्वी यादव के सरकारी आवास में कोविड केयर सेंटर खोले जाने को विरोधी राजनीतिक नौटंकी बता रहे हैं। वहीं राजद इसके जरिये सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था पर निशाना साध रही है। इन सब के बीच बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने लालू यादव की दो बेटियों के एमबीबीएस डिग्री को लेकर सवाल उठा दिए। जवाब में लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने मर्यादा की सीमाएं लांघ दी।

क्या कहा था सुशील मोदी ने 

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव को सरकारी आवास के बजाय अवैध तरीके से पटना में अर्जित दर्जनों मकानों में से किसी को कोविड अस्पताल बनाना चाहिए था। जहां गरीबों का मुफ्त में इलाज होता। कांति देवी ने मंत्री बनने के बदले जो दो मंजिला भवन तेजस्वी यादव को गिफ्ट किया था, उसमें या राबड़ी देवी के पास जो 10 फ्लैट बचे हैं, उनमें अस्पताल क्यों नहीं खोला गया? इसके साथ ही सुशील मोदी ने पूछा कि तेजस्वी यादव के परिवार में दो बहनें एमबीबीएस डॉक्टर हैं। कोरोना संक्रमण के दौर में उनकी सेवाएं क्यों नहीं ली गई?

रोहिणी आचार्य ने किया पलटवार 

सुशील मोदी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए रोहिणी आचार्य ने ठेठ बिहारी अंदाज में कहा कि ई त ऐकर क़िस्मत आज अच्छा बाँटे, नहीं तो हम उहाँ रहती त इनका आज अच्छें से इलाज कर देतीं!! इसके बाद सिलसिलेवार ढंग से ट्विट करते हुए रोहिणी ने लिखा कि आज के बाद मेरी बहनो पे ई भगोड़ा बोला ना तो बताना मुझे इसकी बकलोलि ना छुड़ा दिए तब देखना। रोहिणी आचार्य ने आगे लिखा, ''आज के बाद से मेरा या मेरी बहनों का नाम लिया ना ये लीचर तो मुंह थूर देंगे आकर! भाग यहां से राजस्थानी मेंढक। ई सुशील मोदी थेथर है सुधरेगा नहीं जब तक बिहार की बेटियों से थुरायगा नहीं।

 ट्विटर ने लॉक किया अकाउंट 

लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के अकाउंट को ट्विटर ने लॉक कर दिया है। इसकी जानकारी रोहिणी को ट्विटर की तरफ से मेल करके दी गई है। बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने ट्विटर से रोहिणी के खिलाफ शिकायत की थी। जिसके बाद रोहिणी का अकाउंट लॉक कर दिया गया।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़