MP के उप चुनाव वाले क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान कार से 09 लाख रुपये जब्त

Rs 9 lakh seized
दिनेश शुक्ल । Oct 20 2020 11:44PM

हालांकि वाहन चालक राहुल द्वारा बताया गया कि यह पैसा किलोदा जिला देवास से खरगोन सोयाबीन के बीज खरीदी के लिए ले जा रहा था। थाना नर्मदानगर और एसएसटी टीम द्वारा जब्ती पंचनामा बनाया कर कार्यवाही की गई। वही एक साथ इतनी नगदी मिलने से इसे शक के आधार पर पुलिस ने जाँच में ले लिया है।

खण्डवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के मांधाता विधानसभा क्षेत्र में आगामी 3 नवंबर को उपचुनाव संपन्न होना है।  जिसके चलते निर्वाचन आयोग के निर्देश पर क्षेत्र में हर गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। इसी के चलते अंधारवाडी चेक पोस्ट पोस्ट पर लगातार आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही है। इसी दौरान मंगलवार को नर्मदानगर थाना अंतर्गत अंधारवाडी चेक पोस्ट पर एक चार पहिया वाहन से चेकिंग के दौरान 09 लाख रुपए नगद एक बैग में पाए गए है।

इसे भी पढ़ें: भोपाल में युवक ने की शक में आकर ताई की कुल्हाड़ी से हत्या

हालांकि वाहन चालक राहुल द्वारा बताया गया कि यह पैसा किलोदा जिला देवास से खरगोन सोयाबीन के बीज खरीदी के लिए ले जा रहा था। थाना नर्मदानगर और एसएसटी टीम द्वारा जब्ती पंचनामा बनाया कर कार्यवाही की गई। वही एक साथ इतनी नगदी मिलने से इसे शक के आधार पर पुलिस ने जाँच में ले लिया है। पुलिस का कहना है अंधारवाडी बेरियल पर चेकिंग के दौरान यह पैसा कार में मिला है और आगे जो भी कार्रवाई होगी वह आला अधिकारियों के निर्देश पर की जाएगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़