UP पहुंचे RSS प्रमुख मोहन भागवत, महिला आरक्षण बिल को लेकर जाहिर की खुशी

राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत चार दिवसीय अवध प्रांत के प्रवास पर है। वहीं हाल ही में विशेष सत्र के दौरान संसद में पारित किए गए ‘नारी शक्ति वंदन अधिनियम 2023’ को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत और महासचिव दत्तात्रेय होसबाले ने खुशी जाहिर की है।
भारत में अगले वर्ष यानी 2024 में लोकसभा चुनाव होने है। इसी वर्ष जनवरी में अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर बन रहे मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा भी की जाएगी। इसी संबंध में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ देश भर को राम रंग में रंगने की तैयारियों में जुटा हुआ है। संघ चाहता है कि राम मंदिर का सपना साकार होने से पूरे देश में कई तरह की भावनाओं का उत्साह होगा।
राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत चार दिवसीय अवध प्रांत के प्रवास पर है। वहीं हाल ही में विशेष सत्र के दौरान संसद में पारित किए गए ‘नारी शक्ति वंदन अधिनियम 2023’ को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत और महासचिव दत्तात्रेय होसबाले ने भी खुशी जाहिर की है।
संसद से ‘नारी शक्ति वंदन अधिनियम 2023’ पारित होने की प्रशंसा की और कहा कि इससे महिला सशक्तीकरण और समान भागीदारी सुनिश्चित होगी। इस विधेयक का मकसद महिलाओं को लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में एक तिहाई आरक्षण देना है। आरएसएस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर भागवत और होसबाले के हवाले से कहा, ‘‘भारत की संसद ने ‘नारी शक्ति वंदन अधिनियम 2023’ पारित कर नया इतिहास रचा है जो महिला सशक्तीकरण और उनकी समान भागीदारी सुनिश्चित करता है।’’Bharat's Parliament has created a new history by passing the 'Nari Shakti Vandan Adhiniyam 2023', which ensures women's empowerment and equal participation. This is an important decision, and will make the country's democratic system stronger and more inclusive. The Rashtriya…
— RSS (@RSSorg) September 23, 2023
इस कदम को एक महत्वपूर्ण फैसला बताते हुए आरएसएस ने कहा कि यह देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को और मजबूत तथा समावेशी बनाएगा। आरएसएस ने कहा, ‘‘राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ इसे स्वागत योग्य और सराहनीय कदम मानता है। हमें विश्वास है कि महिलाओं की भागीदारी देश के विकास में नए आयाम जोड़ेगी।
अन्य न्यूज़












