कहीं कोई झगड़ा नहीं है...बीजेपी और RSS के बीच मतभेद पर बोले संघ प्रमुख मोहन भागवत

RSS chief Mohan Bhagwat
ANI
अभिनय आकाश । Aug 28 2025 6:39PM

आरएसएस प्रमुख ने कहा कि हमारा हर सरकार के साथ अच्छा समन्वय है। राज्य सरकारों और केंद्र सरकारों, दोनों के साथ हमारा अच्छा समन्वय है। लेकिन कुछ व्यवस्थाएँ ऐसी भी हैं जिनमें कुछ आंतरिक विरोधाभास हैं।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने गुरुवार को कहा कि संघ और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच कोई मतभेद नहीं है। उन्होंने कहा कि संघ किसी भी मुद्दे पर सलाह दे सकता है, लेकिन अंतिम निर्णय भाजपा ही लेगी। उन्होंने यह भी कहा कि संघ का केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के साथ अच्छा समन्वय है। आरएसएस प्रमुख ने कहा कि हमारा हर सरकार के साथ अच्छा समन्वय है। राज्य सरकारों और केंद्र सरकारों, दोनों के साथ हमारा अच्छा समन्वय है। लेकिन कुछ व्यवस्थाएँ ऐसी भी हैं जिनमें कुछ आंतरिक विरोधाभास हैं। 

इसे भी पढ़ें: विश्वगुरु बनने की नई इबारत लिखता भागवत का उद्बोधन

मोहन भागवत ने कहा कि सामान्य तौर पर व्यवस्था वही है जिसका आविष्कार अंग्रेजों ने किया था ताकि वे शासन कर सकें। इसलिए, हमें कुछ नवाचार करने होंगे। फिर, हम चाहते हैं कि कुछ हो। भले ही कुर्सी पर बैठा व्यक्ति हमारे लिए पूरी तरह से तैयार हो, उसे यह करना ही होगा और वह जानता है कि इसमें क्या बाधाएँ हैं। वह ऐसा कर भी सकता है और नहीं भी। हमें उसे वह स्वतंत्रता देनी होगी। इसमें कहीं कोई झगड़ा नहीं है। आरएसएस और भाजपा के बीच मतभेद पर सफाई देते हुए भागवत ने कहा कि इन सब बातों से ऐसा लगता है कि झगड़ा है, लेकिन संघर्ष हो सकता है, लेकिन कोई झगड़ा नहीं है, क्योंकि लक्ष्य एक ही है, जो हमारे देश की भलाई है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़