आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने मिथुन चक्रवर्ती से की मुलाकात, राजनीतिक अटकलें तेज

mithun chakraborty

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और अटकलें लगाई जाने लगीं कि मोहन भागवत ने उसी सिलसिले में मिथुन के साथ मुलाकात की होगी।

मुंबई। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती से मुलाकात की। बसंत पचंमी के मौके पर मिथुन चक्रवर्ती के आवास पर यह मुलाकात हुई। इस मुलाकात के बाद कई तरह की सियासी अटकलें लगाई जाने लगीं। जिसे मिथुन ने सिरे से खारिज कर दिया। 

इसे भी पढ़ें: सेक्युलरिज्म की अलंबदार ममता बनीं सरस्वती पूजा की सबसे बड़ी पैरोकार 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मिथुन ने बताया कि मेरा उनके साथ आध्यात्मिक संबंध है। उनके साथ एक बार मुंबई में मुलाकात हुई थी उस वक्त उन्होंने कहा था कि वह घर आएंगे। अब घर आए हैं तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वह पूरे परिवार से प्यार करते होंगे। मिथुन ने बताया कि आरएसएस प्रमुख ने उन्हें परिवार के साथ नागपुर आने को भी कहा। हालांकि मिथुन ने राजनीति की बात से इनकार कर दिया और कहा कि आप इस मुलाकात को राजनीति से मत जोड़िए।

दरअसल, पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और अटकलें लगाई जाने लगीं कि मोहन भागवत ने उसी सिलसिले में मिथुन के साथ मुलाकात की होगी। हालांकि, मिथुन ने स्पष्ट कर दिया कि मुलाकात को राजनीति से नहीं जोड़ा जाना चाहिए। 

इसे भी पढ़ें: कभी RSS के सदस्य रहे दिलीप घोष के कंधों पर हैं भाजपा की सरकार बनाने की जिम्मेदारी 

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में साफ किया था कि बंगाल में भाजपा का मुख्यमंत्री बंगाली ही होगा और आप सभी लोगों के बीच का होगा। जिसके बाद से कई लोगों के नामों पर कयास लगाया जाने लगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़