तीन दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आएंगे RSS प्रमुख, प्रांत पदाधिकारियों और स्वयंसेवकों की बैठक में होंगे शामिल

mohan bhagwat
प्रणव तिवारी । Mar 13 2022 9:59PM

संघ प्रमुख गोरक्ष क्षेत्र के सभी चार प्रांतों की बैठक लेंगे या सिर्फ गोरक्ष प्रांत की बैठक लेंगे यह भी तय नहीं हो सका है। इतना तय है कि प्रांत पदाधिकारियों और स्वयंसेवकों की विभिन्न श्रेणियों की बैठक लेंगे। उन्हें संघ की भविष्य की योजनाओं से अवगत कराएंगे।

गोरखपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत तीन दिवसीय दौरे पर 20 मार्च को गोरखपुर आएंगे। अपने तीन दिवसीय प्रवास में संघ प्रमुख स्वयंसेवकों की बैठक लेंगे। उनके दौरे के मद्देनजर 18 मार्च से कार्ययोजना बनाकर दायित्व वितरण किया जाएगा। संघ प्रमुख 22 की रात या 23 मार्च की सुबह गोरखपुर से प्रस्थान करेंगे।

इसे भी पढ़ें: बाबा का बुलडोजर है रुकेगा नहीं, गोरखपुर का संन्यासी है झुकेगा नहीं

संघ प्रमुख गोरक्ष क्षेत्र के सभी चार प्रांतों की बैठक लेंगे या सिर्फ गोरक्ष प्रांत की बैठक लेंगे यह भी तय नहीं हो सका है। इतना तय है कि प्रांत पदाधिकारियों और स्वयंसेवकों की विभिन्न श्रेणियों की बैठक लेंगे। उन्हें संघ की भविष्य की योजनाओं से अवगत कराएंगे। इन बैठकों का दौर 20 और 21 मार्च को चलेगा। अलग-अलग श्रेणियों की ये बैठकें, सरस्वती शिशु मंदिर चिउटहां में होगी। आखिरी दिन 22 मार्च को योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह कुटुंब प्रबोधन सम्मेलन होगा जिसमे वह संघ और विचार परिवार के सदस्यों और उनके परिवार के लोगों को संबोधित करेंगे। हालांकि जिले से संघ के बड़े पदाधिकारी 7 मार्च से ही अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा में शामिल होने के लिए गुजरात दौरे पर हैं। इसलिए अभी पूरी कार्ययोजना नहीं बन सकी है।

इसे भी पढ़ें: 11वें चरण की काउंटिंग के उपरांत योगी आदित्यनाथ भारी मतों से आगे, बुल्डोजर लेकर गोरखनाथ मंदिर पहुंचे BJP कार्यकर्ता

संघ प्रमुख पांचवीं बार आ रहे गोरखपुर: संघ प्रमुख के तौर पर मोहन भागवत का गोरखपुर में यह पांचवां आगमन होगा। पहली बार वह कार्यकारी मंडल की बैठक में हिस्सा लेने के लिए गोरखपुर आए थे जिसमें देशभर के संघ के पदाधिकारी गोरखपुर में जुटे थे। दूसरी बार सरस्वती शिशु मंदिर पक्कीबाग, तीसरी बार संस्कृति पब्लिक स्कूल और चौथी बार जनवरी 2020 में सरस्वती शिशु मंदिर बिलंदपुर खत्ता में आयोजित बैठक में शामिल हुए थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़