RSS की चित्रकूट में चल रहीं बैठक का हुआ समापन, लिए गए कई एहम फैसले

Mohan bhagwat
सुयश भट्ट । Jul 13 2021 5:24PM

चित्रकूट में चल रहे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चिंतन शिविर का मंगलवार को समापना हो गया है। 9 जुलाई से शुरू हुए शिविर में कई बैठके आयोजित की गई जिसमे संघ में कई बदलाव भी किए गए।अब संघ देशभर में मुस्लिम बस्तियों में भी अपनी शाखाएं खोलेगा। साथ ही संघ के कार्यकर्ता हिन्दू के साथ अब मुस्लिम लोगों को भी संघ से जोड़ने की कोशिश करेंगे।

भोपाल। मध्य प्रदेश के चित्रकूट में चल रहे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चिंतन शिविर का मंगलवार को समापना हो गया है। 9 जुलाई से शुरू हुए शिविर में कई बैठके आयोजित की गई जिसमे संघ में कई बदलाव भी किए गए। वहीं कई राज्यों में आगामी विधानसभा चुनाव के लिहाज से भी यह शिविर महत्वपूर्ण रहा। बता दें कि  संघ ने पश्चिम बंगाल को तीन खंडों में विभाजित करने का फैसला लिया है। अब से दक्षिण बंगाल का मुख्यालय कोलकाता, मध्य बंगाल का मुख्यालय वर्धमान और उत्तर बंगाल का मुख्यालय सिलीगुड़ी होगा।

इसे भी पढ़ें:इंदौर पुलिस की वेबसाइट हुई हैक, फ्री कश्मीर पाकिस्तान का संदेश किया चस्पा 

वहीं बड़ा फैसला लेते हुए अब संघ देशभर में मुस्लिम बस्तियों में भी अपनी शाखाएं खोलेगा। साथ ही संघ के कार्यकर्ता हिन्दू के साथ अब मुस्लिम लोगों को भी संघ से जोड़ने की कोशिश करेंगे। बताया जा रहा है कि संघ अपना भी आईटी सेल स्थापित करेगा। जिसमें आईआईटी पासआउट नौजवानों को मौका मिलेगा। दरअसल क्षेत्र प्रचारक प्रदीप जोशी को अखिल भारतीय सह संपर्क प्रमुख की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा भैया जी जोशी अब संघ की ओर से विश्व हिंदू परिषद के संपर्क अधिकारी होंगे। जबकि सर कार्यवाहक अरुण कुमार संघ और बीजेपी के बीच समन्वयक का काम देखेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़