RTI Exclusive: पिछले 10 साल में भारतीय बैंकों में 3.94 लाख करोड़ का फ्रॉड, इन राज्यों में सबसे ज्यादा मामले

RTI Exclusive
Prabhasakshi
अभिनय आकाश । May 9 2024 2:37PM

महाराष्ट्र के अलावा एनसीटी दिल्ली में 67019, तमिलनाडु 50928, उत्तर प्रदेश में 34206 और गुजरात में 23972 के आंकड़ों के साथ बैंक फ्रॉड के सबसे अधिक मामले देखने को मिले हैं। इसके बाद पिछले 10 वित्तीय वर्ष में कर्नाटक, हरियाणा, पश्चिम बंगाल, राजस्थान जैसे प्रदेशों का नंबर आता है।

भारतीय बैंकों में पिछले 10 सालों में 3.94 लाख करोड़ रुपये की धोखाधड़ी हुई है। प्रभासाक्षी द्वारा दायर सूचना के अधिकार (आरटीआई) याचिका के जवाब में उपलब्ध भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की तरफ से उपलब्ध कराए गए आंकड़ों से इस बात का पता चला है। आंकड़ों के अनुसार प्राइवेट और पब्लिक सेक्टर बैंकों में 2014-15 और 2024-24 (दिसंबर 2023) के बीच कुल 4,44,425 फ्रॉड के मामले सामने आए हैं। आरबीआई की तरफ से उपलब्ध कराए गए डेटा के अनुसार पिछले एक दशक में महाराष्ट्र में सबसे अधिक मामले सामने आए हैं। आरबीआई की तरफ से राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में पिछले 10 सालों में बैंक धोखाधड़ी से जुड़ी पूरी जानकारी साझा की गई है। 

इसे भी पढ़ें: RBI ने Bank of Baroda के ऐप से ग्राहक जोड़ने पर लंबे समय से लगी पाबंदी हटाई

किन राज्यों में सबसे ज्यादा फ्रॉड

महाराष्ट्र के अलावा एनसीटी दिल्ली में 67019, तमिलनाडु 50928, उत्तर प्रदेश में 34206 और गुजरात में 23972 के आंकड़ों के साथ बैंक फ्रॉड के सबसे अधिक मामले देखने को मिले हैं। इसके बाद पिछले 10 वित्तीय वर्ष में कर्नाटक, हरियाणा, पश्चिम बंगाल, राजस्थान जैसे प्रदेशों का नंबर आता है। 

कार्ड और इंटरनेट बैंकिंग के जरिए हुए फ्रॉड

 वित्त वर्ष 2014-15 से वित्त वर्ष 2023-24 (दिसंबर 2023 तक) की अवधि के दौरान बैंकों द्वारा परिचालन क्षेत्र 'कार्ड/इंटरनेट' के लिए रिपोर्ट की गई धोखाधड़ी की संख्या 4,63,555 है और इसमें शामिल राशि 2,614 करोड़ थी। 31 मार्च, 2024 तक का डेटा अभी तक अंतिम रूप नहीं दिया गया है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़