अगले सप्ताह बांग्लादेश के दौरे पर जा सकते हैं विदेश मंत्री जयशंकर

विदेश मंत्री अपनी यात्रा के दौरान बांग्लादेशी समकक्ष ए. के. अब्दुल मोमेन के साथ विभिन्न मुद्दों पर बातचीत करेंगे। जयशंकर के प्रधानमंत्री हसीना से भी मुलाकात करने की संभावना है।
नयी दिल्ली| विदेश मंत्री एस. जयशंकर द्विपक्षीय संबंधों को और प्रगाढ़ करने के उद्देश्य से 28 अप्रैल को बांग्लादेश की यात्रा पर जा सकते हैं। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि जयशंकर की यात्रा का मकसद बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की भारत यात्रा के लिए जमीन तैयार करना भी है।
विदेश मंत्री अपनी यात्रा के दौरान बांग्लादेशी समकक्ष ए. के. अब्दुल मोमेन के साथ विभिन्न मुद्दों पर बातचीत करेंगे। जयशंकर के प्रधानमंत्री हसीना से भी मुलाकात करने की संभावना है।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
नोट:कोरोना वायरस से भारत की लड़ाई में हम पूर्ण रूप से सहभागी हैं। इस कठिन समय में अपनी जिम्मेदारी का पूर्णतः पालन करते हुए हमारा हरसंभव प्रयास है कि तथ्यों पर आधारित खबरें ही प्रकाशित हों। हम स्व-अनुशासन में भी हैं और सरकार की ओर से जारी सभी नियमों का पालन भी हमारी पहली प्राथमिकता है।
