क्या NCP से निकाले जाएंगे अजित ? मलिक बोले- सारे विधायक हमारे साथ हैं
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रवक्ता यह दस्तखत हमने अटेंडेंस के लिए सभी विधायकों से कराए थे, उसका गलत इस्तेमाल किया गया है।
मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार के भतीजे अजित पवार के बागी होने के बाद प्रवक्त नवाब मलिक ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि अजित पवार ने सभी विधायकों के दस्तखत वाला पत्र सौंपा हैं। यह दस्तखत हमने अटेंडेंस के लिए सभी विधायकों से कराए थे, उसका गलत इस्तेमाल किया गया है।
इसे भी पढ़ें: CM तो बन गए देवेंद्र लेकिन कैसे करेंगे बहुमत साबित? जाने यहां
फडणवीस और अजित पवार के नेतृत्व में बनी सरकार को नवाब मलिक ने धोखे से बनी हुई सरकार बताया है और कहा कि विधानसभा के फ्लोर पर ये लोग हारेंगे क्योंकि सारे विधायक हमारे साथ हैं। इसी बीच सूत्रों से जानकारी मिली है कि अजीत पवार को एनसीपी से निष्कासित किया जा सकता है।
Nawab Malik,NCP:Ye dhoke se banayi gayi sarkar hai aur ye vidhan sabha ke floor pe haaregi, saare vidhayak hamare saath hain. #Maharashtra pic.twitter.com/TISmQENzTo
— ANI (@ANI) November 23, 2019
अन्य न्यूज़