सचिन तेंदुलकर ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री से मुलाकात की

sachin Tendulkar

जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि चौहान ने तेंदुलकर को आश्वासन दिया कि राज्य सरकार फाउंडेशन को उसके सभी अच्छे कामों में पूरा सहयोगदेगी।

भोपाल| महानतम बल्लेबाज और भारत रत्न सचिन तेंदुलकर नेमंगलवार को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की और प्रदेश में उनके फाउंडेशन ‘‘ परिवार फाउंडेशन’’ द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी।

तेंदुलकर सीहोर जिले का दौरा करने के बाद मुख्यमंत्री आवास पहुंचे। सीहोर जिले में चौहान का निर्वाचन क्षेत्र बुधनी आता है।

इसे भी पढ़ें: मप्र में बाल कांग्रेस का गठन, वास्तविक इतिहास बताया जाएगा : कांग्रेस

जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि चौहान ने तेंदुलकर को आश्वासन दिया कि राज्य सरकार फाउंडेशन को उसके सभी अच्छे कामों में पूरा सहयोगदेगी।

उन्होंने तेंदुलकर के क्रिकेट के क्षेत्र में दिए गए योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि युवाओं को क्रिकेट के लिए प्रेरित करने में उनका योगदान सराहनीय है।

इसे भी पढ़ें: ग्वालियर विमान दुर्घटना : मध्य प्रदेश सरकार ने ‘गंभीर लापरवाही’ बरतने के लिए पायलट को किया निलंबित

उन्होंने कहा कि ग्वालियर में दक्षिण अफ्रीका के विरूद्ध मैच में आपने दोहरा शतक बनाकर सभी का दिल जीत लिया था। विश्व के महान खिलाड़ी तेंदुलकर ने 16 नवम्बर, 2013 को अंतर्राष्ट्रीयक्रिकेट से सन्यास ले लिया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़