मातृत्व अवकाश मांगने पर बर्खास्त, मेनका ने कराया बहाल

मेनका गांधी की मदद से एक महिला कर्मचारी को रियल एस्टेट कंपनी में उसकी नौकरी वापस मिल गयी क्योंकि कथित तौर पर मातृत्व अवकाश मांगने पर उसे बर्खास्त कर दिया गया था।

केन्द्रीय महिला एवं बाल कल्याण विकास मंत्री मेनका गांधी की मदद से एक महिला कर्मचारी को रियल एस्टेट कंपनी में उसकी नौकरी वापस मिल गयी क्योंकि कथित तौर पर मातृत्व अवकाश मांगने पर उसे बर्खास्त कर दिया गया था। शिकायत मिलने के बाद उन्होंने राष्ट्रीय महिला आयोग से कहा। आयोग ने रियल एस्टेट कंपनी को नोटिस जारी कर कहा कि महिला को उसके पद पर बहाल किया जाए तथा मातृत्व लाभ कानून के तहत उसे सुविधाएं देना सुनिश्चित किया जाए।

इस मामले की जानकारी ट्विटर के माध्यम से साझा करते हुए मेनका ने कहा, ‘‘सुश्री शिप्रा (परिवर्तित नाम) सुपरटेक लि. नोएडा में कार्यरत थी तथा मातृत्व के कारण उसे नौकरी से बर्खास्त किये जाने के बाद उसने मुझसे मदद के लिए सम्पर्क किया।’’ उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘यह मामला एनसीडब्ल्यू इंडिया को तुरंत कार्रवाई के लिए अग्रसारित किया गया। मामले की सुनवाई एनसीडब्ल्यू में 12 सितंबर को हुई।’’ केन्द्रीय मंत्री ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘इसके बाद सुपरटेक लि. के एचआर प्रमुख को आदेश प्रति दी गयी जिसमें शिप्रा को उसकी नौकरी पर बहाल करने के लिए कहा गया। उसे मातृत्व लाभ कानून के तहत सभी लाभ सुनिश्चित किये गये।’'

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


Tags

    अन्य न्यूज़