शिरोमणि अकाली दल की पंजाब की जनता से अपील, कहा- मोदी को वोट दें

sad-asks-people-of-punjab-to-vote-for-modi
[email protected] । May 8 2019 9:21AM

शिअद के संसद सदस्य सुखदेव सिंह ढींढसा और दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने यहां बयान जारी कर प्रधानमंत्री की प्रशंसा की कि उन्होंने सिख विरोधी नरसंहार के पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए एसआईटी का गठन किया।

चण्डीगढ। शिरोमणि अकाली दल के नेताओं ने मंगलवार को पंजाब के लोगों से अपील की कि राजग उम्मीदवारों के लिए मतदान करें क्योंकि केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने 1984 के सिख विरोधी दंगा पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाया है। शिअद के संसद सदस्य सुखदेव सिंह ढींढसा और दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने यहां बयान जारी कर प्रधानमंत्री की प्रशंसा की कि उन्होंने सिख विरोधी नरसंहार के पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए एसआईटी का गठन किया।

इसे भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट में बोलीं सुष्मिता देव, मोदी और शाह के भाषणों से फैल रहा वैमनस्य

बयान में कहा गया है कि मोदी सरकार ने 1984 के सिख नरसंहार की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन कर सिखों को काफी राहत दी है। एसआईटी के कारण सज्जन कुमार और अन्य लोग सलाखों के पीछे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 33 वर्षों से सिख न्याय का इंतजार कर रहे थे और नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली राजग सरकार ने यह काम किया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़