SAD ने भाजपा से किया सवाल, आपने वाजपेयी के सिद्धांतों को क्यों त्याग दिया है

SAD

तीन कृषि कानूनों को लागू करने के बाद हर तरह से खारिज कर दिए जाने के बाद वे सिर्फ अपना पैर जमाने के लिए एक भाई (सिख) को दूसरे भाई (हिन्दू) के खिलाफ लड़ाने की तैयारी कर रहे हैं।

चंडीगढ़। शिरोमणि अकाली दल ने बृहस्पतिवार को भाजपा से पूछा कि उसने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की विचारधारा को क्यों ‘त्याग’ दिया है। गौरतलब है कि शिअद के इस बयान से एक दिन पहले ही भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने शिअद प्रमुख सुखबीर सिंह बादल पर आरोप लगाया था कि वह किसानों के मुद्दे की आड़ में पंजाब में ‘‘जहर घोल रहे हैं और साम्प्रदायिक जूनून को बढ़ावा दे रहे हैं।’’ चुग, बादल के बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि भाजपा ‘असली टुकड़े-टुकड़े गैंग है।’’ भाजपा नेता के बयान पर आश्चर्य जताते हुए शिअद के वरिष्ठ नेता प्रेम सिंह चंडूमाजरा ने कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि पंजाब भाजपा ने फूट डालो और राज करो की कांग्रेस की नीति अपना ली है, इसका राज्य पर खराब ही प्रभाव होगा।’’ चंडूमाजरा ने एक बयान में भाजपा पर राज्य की शांति ‘‘भंग’’ करने के प्रयास का आरोप लगाते हुए कहा कि शिअद पंजाबियों से आग्रह करता है कि वे राज्य भाजपा द्वारा खेले जा रहे ‘‘खतरनाक खेल’’ को समझें। 

इसे भी पढ़ें: भाजपा पर अकाली दल का आक्रमण जारी, सुखबीर बादल ने भगवा पार्टी को बताया असली टुकड़े-टुकड़े गैंग

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘तीन कृषि कानूनों को लागू करने के बाद हर तरह से खारिज कर दिए जाने के बाद वे सिर्फ अपना पैर जमाने के लिए एक भाई (सिख) को दूसरे भाई (हिन्दू) के खिलाफ लड़ाने की तैयारी कर रहे हैं।’’ भाजपा नेताओं को केन्द्र के साथ लड़ने की सलाह देते हुए उन्होंने कहा, ‘‘आपको अपने पार्टी नेतृत्व से पूछने की जरुरत है कि उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी की उदारवादी विचारधारा को क्यों त्याग दिया है और सबको साथ लेकर चलना क्यों भूल गए हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़