SAD ने भाजपा से किया सवाल, आपने वाजपेयी के सिद्धांतों को क्यों त्याग दिया है

तीन कृषि कानूनों को लागू करने के बाद हर तरह से खारिज कर दिए जाने के बाद वे सिर्फ अपना पैर जमाने के लिए एक भाई (सिख) को दूसरे भाई (हिन्दू) के खिलाफ लड़ाने की तैयारी कर रहे हैं।
भाजपा नेता के बयान पर आश्चर्य जताते हुए शिअद के वरिष्ठ नेता प्रेम सिंह चंडूमाजरा ने कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि पंजाब भाजपा ने फूट डालो और राज करो की कांग्रेस की नीति अपना ली है, इसका राज्य पर खराब ही प्रभाव होगा।’’ चंडूमाजरा ने एक बयान में भाजपा पर राज्य की शांति ‘‘भंग’’ करने के प्रयास का आरोप लगाते हुए कहा कि शिअद पंजाबियों से आग्रह करता है कि वे राज्य भाजपा द्वारा खेले जा रहे ‘‘खतरनाक खेल’’ को समझें।Prof Prem Singh Chandumajra told the Pb BJP unit to ask its high command why it had abandoned core principles of Atal Bihari Vajpayee&violated coalition ‘dharma’ vis a vis SAD, & is instead indulging in hate politics which will only vitiate peace & communal harmony in the state. pic.twitter.com/IvPXOGW5qO
— Shiromani Akali Dal (@Akali_Dal_) December 17, 2020
इसे भी पढ़ें: भाजपा पर अकाली दल का आक्रमण जारी, सुखबीर बादल ने भगवा पार्टी को बताया असली टुकड़े-टुकड़े गैंग
उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘तीन कृषि कानूनों को लागू करने के बाद हर तरह से खारिज कर दिए जाने के बाद वे सिर्फ अपना पैर जमाने के लिए एक भाई (सिख) को दूसरे भाई (हिन्दू) के खिलाफ लड़ाने की तैयारी कर रहे हैं।’’ भाजपा नेताओं को केन्द्र के साथ लड़ने की सलाह देते हुए उन्होंने कहा, ‘‘आपको अपने पार्टी नेतृत्व से पूछने की जरुरत है कि उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी की उदारवादी विचारधारा को क्यों त्याग दिया है और सबको साथ लेकर चलना क्यों भूल गए हैं।
अन्य न्यूज़












