साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने शराब पर दिया अजीब बयान, दिग्विजय सिंह ने कसा तंज

Sadhvi pragya singh thakur
सुयश भट्ट । Jan 21 2022 4:45PM

पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह से पूछा गया कि साध्वी प्रज्ञा कह रही है कि शराब एक औषधि की तरह काम करती है, तब उन्होंने कहा कि अगर औषधि है तो पिया करें।

भोपाल। राजधानी भोपाल से सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्ख़ियों में रहती हैं। मध्य प्रदेश सरकार नई आबकारी नीति लेकर आई है जो 1 अप्रैल 2022 से लागू होगी।

बता दें कि नई नीति लागू होने के बाद प्रदेश में शराब सस्ती हो जाएगी। इस पर सांसद साध्वी प्रज्ञा ने शराब को लेकर अजीबोगरीब बयान दे दिया। उन्होंने कहा कि शराब कम मात्रा में लेने से औषधि की तरह काम करती है। जिसपर दिग्विजय सिंह ने प्रतिक्रिया दी है।

दरअसल जब पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह से पूछा गया कि साध्वी प्रज्ञा कह रही है कि शराब एक औषधि की तरह काम करती है, तब उन्होंने कहा कि अगर औषधि है तो पिया करें।

इसे भी पढ़ें:उमा भारती फिर खोला अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा, कहा- शराबबंदी होकर रहेगी 

साध्वी प्रज्ञा सिंह के इस बयान पर अब आम जनता भी अपनी प्रतिक्रया दे रही है। एक यूजर ने कहा कि साध्वी जी का शुक्रिया, मतलब कम मात्रा में लेने से हिंदुत्व खतरे में भी नही आएगा और देशभक्ति भी बनी रहेगी। एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि मोदी जी इसे फिर माफ़ नहीं कर पाएंगे क्योंकि ये सुनकर गुजरात वाले भी औषधि की मांग करे सकते हैं।

वहीं सोशल मीडिया पर और जमीन पर कई लोग साध्वी प्रज्ञा सिंह के बयान का समर्थन भी करते नजर आए। उनका कहना है कि आयुर्वेद में पहले से ही शराब को औषधि के रूप में इस्तेमाल किया जाता रहा है।

इसे भी पढ़ें:नई आबकारी नीति पर शुरू हुई सियासत, उमा भारती के लापता होने के लगाए पोस्टर 

आपको बता दें कि साध्वी प्रज्ञा सिंह ने कहा है कि शराब सस्ती हो या महंगी हो, शराब औषधि का काम करती है। आयुर्वेद में शराब यानी अल्कोहल जो होता है, सीमित मात्रा में वह औषधि होती है और असीमित मात्रा में वो जहर होता है। इस बात को सबको समझना चाहिए और जो अधिक मात्रा में लेते हैं उनको इसका सेवन बंद करना चाहिए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़