उमा भारती फिर खोला अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा, कहा- शराबबंदी होकर रहेगी

Uma bharti
सुयश भट्ट । Jan 21 2022 4:27PM

ट्वीट के माध्यम से उमा भारती ने यह भी स्पष्ट किया कि उनका शराबबंदी, नशाबंदी अभियान सरकार के खिलाफ नहीं है बल्कि शराब और नशे के खिलाफ है, पर इस बात को समझा पाना आसान नहीं होगा। और इसलिए अभियान के प्रारम्भ से अंत तक वे पूरी तरह सजग और संलग्न रहेंगी।

भोपाल। मध्य प्रदेश में 1 अप्रैल से नई शराब निति लागू हो जाएगी जिसके तहत शराब 20 प्रतिशत तक सस्ती होगी। सूबे की शिवराज सरकार की नई शराब निति का विरोध कांग्रेस ने शुरू कर दिया है। इंदौर में कांग्रेस ने बीजेपी सरकार की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती की खोज में निकल गई है।

इस विरोध के चलते इंदौर में कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के गायब होने के पोस्टर लगा दिए। कांग्रेस के मुताबिक शराब बंदी की घोषणा कर उमा भारती गायब हो गई है। वहीं शिवराज सरकार ने घर घर शराब दुकान खोलने की नई निति बनाकर प्रदेश को शराब के नशे में झोंक दिया है।

इसे भी पढ़ें:नई आबकारी नीति पर शुरू हुई सियासत, उमा भारती के लापता होने के लगाए पोस्टर 

इस पोस्टर के बाद पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का जवाब सामने आया है। उमा भारती ने अपने गंगा अभियान में संलग्न होने की बात कही। और कहा कि चूँकि वे इस अभियान में संलग्न थी। और इसी कारण मध्य प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी और नशाबंदी अभियान प्रारम्भ करने में उन्हें कठिनाई हो रही है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी अभियान को सफल बनाने के लिए जनभागीदारी की ज़रूरत होती है पर कोरोना के नए वेरिएंट के चलते अभी यह संभव नहीं हो सकता। इसके अलावा अभियान कि सफलता के लिए राजनीतिक निरपेक्ष लोगों की भागीदारी की भी जरूरत होती है।

इसे भी पढ़ें:CM शिवराज से मिलने की आस में दिग्विजय सिंह का धरना, कमलनाथ से की शिवराज ने आधे घंटे तक की चर्चा 

आपको बता दें कि ट्वीट के माध्यम से उमा भारती ने यह भी स्पष्ट किया कि उनका शराबबंदी, नशाबंदी अभियान सरकार के खिलाफ नहीं है बल्कि शराब और नशे के खिलाफ है, पर इस बात को समझा पाना आसान नहीं होगा। और इसलिए अभियान के प्रारम्भ से अंत तक वे पूरी तरह सजग और संलग्न रहेंगी।

उमा भारती ने इस अभियान के बारे में वरिष्ठ स्वयंसेवकों और राज्य के मुख्यमंत्री एवं पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष से बातचीत होंने कि बात कही। और साथ ही अभियान का अगला चरण 14 फरवरी से प्रारम्भ करने की जानकारी दी। आखिर में उन्होने ने यह भी दावा किया कि राज्य में शराबबंदी और नशाबंदी होकर ही रहेगी।

उमा भारती के इस शराबबंदी, नशाबंदी अभियान का भोपाल की मेंबर ऑफ़ पार्लियामेंट प्रज्ञा ठाकुर ने भी समर्थन किया। उन्होने कहा कि इन मदकपदार्थों के सेवन से होने वाले कलेश और प्रताड़ना को रोकने के लिए शराब और नशा बंद होना ही चाहिए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़