संदेशखाली बीजेपी उम्मीदवार की सुरक्षा Y श्रेणी की हुई, गृह मंत्रालय ने लिया फैसला

Rekha Patra
ANI Image
रितिका कमठान । May 1 2024 10:56AM

खतरे को भांपते हुए गृह मंत्रालय ने रेखा पात्रा को वाई कैटेगरी की सुरक्षा व्यवस्था देने का फैसला किया है। वाई कैटेगरी की सुरक्षा व्यवस्था होने में अब रेखा के साथ आठ सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। इस सुरक्षा व्यवस्था के तहत उनके घर पर पांच आमद स्टैटिक गार्ड घर पर तैनात किए जाते हैं।

लोकसभा चुनाव के बीच पश्चिम बंगाल की बशीरहाट लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी संदेश खली की पीड़िता रेखा पात्रा है। गृह मंत्रालय ने की सुरक्षा को बढ़ा दिया है। यह दूसरा मौका है जब गृह मंत्रालय ने रेखा पात्रा की सुरक्षा को बढ़ाया है। इससे पहले उन्हें कैटेगरी की सुरक्षा दी गई थी जिसे बढ़ाकर अब वाय कैटिगरी कर दिया गया है। इससे पहले बंगाल के पांच और भाजपा नेताओं की भी सुरक्षा में बढ़ोतरी की गई है। 

खतरे को भांपते हुए गृह मंत्रालय ने रेखा पात्रा को वाई कैटेगरी की सुरक्षा व्यवस्था देने का फैसला किया है। वाई कैटेगरी की सुरक्षा व्यवस्था होने में अब रेखा के साथ आठ सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। इस सुरक्षा व्यवस्था के तहत उनके घर पर पांच आमद स्टैटिक गार्ड घर पर तैनात किए जाते हैं और तीन शिफ्ट में तीन पीएसओ सुरक्षा प्रदान करते हैं। बता दें कि रेखा पात्रा के अलावा गृह मंत्रालय बंगाल के कई अन्य उम्मीदवारों की भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर चुका है।

बता दें कि बशीरहाट उम्मीदवार रेखा पत्र के अलावा गृह मंत्रालय बंगाल के झारग्राम से उम्मीदवार प्रनत टुडू को X कैटेगरी, रायगंज से उम्मीदवार कार्तिक पॉल को Y कैटेगरी, बहरामपुर से उम्मीदवार निर्मल साहा को X कैटेगरी. जयनगर से कैंडिडेट अशोक कंडारी को X कैटेगरी, मथुरापुर से प्रत्याशी अशोक पुरकैत को X कैटेगरी की सुरक्षा दी थी। 

 

बीजेपी नेताओं को सुरक्षा

गौरतलब है की लोकसभा चुनाव का ऐलान होने के बाद से अब तक पश्चिम बंगाल में कई भाजपा नेताओं को सुरक्षा दी गई है। पश्चिम बंगाल में लगभग दो दर्जन से ज्यादा भाजपा नेताओं की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल में 100 से अधिक भाजपा नेताओं को केंद्र की ओर से सुरक्षा दी जा रही है। खतरे की आशंका को देते हुए गृह मंत्रालय ने सभी नेताओं को सुरक्षा व्यवस्था दी है। 

महिला उत्पीड़न के मामले में बंगाल समेत देशभर में हंगामा मचा हुआ है संदेश खली की पीड़ित महिलाओं में से पांच महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात भी की थी। बम से मिलने वाली महिलाओं में रेखा पात्रा का नाम भी शामिल है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़