मोदी के दास से मुकाबले के लिए सरयू को मिला नीतीश का साथ

saryu-gets-nitish-support-for-comparison-with-modi-raghuvar
अभिनय आकाश । Nov 20 2019 12:32PM

बीजेपी के झारखंड सरकार के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री और वरिष्ठ नेता सरयू राय का जो अपनी ही पार्टी के खिलाफ बागी हो गए हैं। बीजेपी सरकार के प्रति हमलावर रहने वाले सरयू राय टिकट न मिलने से झारखंड के मुख्यमंत्री के खिलाफ ही मैदान में उतर गए हैं। इसमें सबसे बड़ा ट्विस्ट नीतीश कुमार की वजह से आ गया है। खबरों के अनुसार नीतीश कुमार बीजेपी के बादी सरयू राय का चुनाव प्रचार करेंगे।

झारखंड का चुनावी बिगुल बज चुका है और मतदान में 10 दिन का समय शेष है। एक तरफ बीजेपी फिर से एक बार रघुवर दास की सरकार बनवाने की कवायद में लगी है वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस सत्ता में वापसी को बेचैन दिख रही है। इसके अलावा बाबूलाल मरांडी की झारखंड विकास मोर्चा और सुदेश महतो की आजसू भी सियासी दांव में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। लेकिन झारखंड चुनाव में एक नाम बार-बार सामने आ रहा है। बीजेपी के झारखंड सरकार के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री और वरिष्ठ नेता सरयू राय का जो अपनी ही पार्टी के खिलाफ बागी हो गए हैं। बीजेपी सरकार के प्रति हमलावर रहने वाले सरयू राय टिकट न मिलने से झारखंड के मुख्यमंत्री के खिलाफ ही मैदान में उतर गए हैं। इसमें सबसे बड़ा ट्विस्ट नीतीश कुमार की वजह से आ गया है।

इसे भी पढ़ें: नीतीश कुमार BJP के बागी सरयू राय के लिए प्रचार भी कर सकते हैं : JDU

खबरों के अनुसार नीतीश कुमार बीजेपी के बादी सरयू राय का चुनाव प्रचार करेंगे। अब नीतीश तो बीजेपी के सहयोगी हैं और बिहार में दोनों की साझा सरकार है फिर भला नीतीश क्यों बीजेपी के बागी का समर्थन की क्या जरूरत आन पड़ी। बता दें कि इसके पीछे पुरानी दोस्ती है। नीतीश कुमार राजनीति के साथ-साथ दोस्ती भी भरपूर निभाते हैं। इस वजह से वह अपने पुराने कॉलेज के दिनों के मित्र सरयू राय को जमशेदपुर पूर्व सीट पर समर्थन देने की घोषणा विधिवत रूप से लोकसभा में जेडीयू संसदीय दल के नेता ललन सिंह द्वारा की जा चुकी है। ललन सिंह, जो चारा घोटाले में सरयू राय के साथ याचिकाकर्ता रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: झारखंड चुनाव: भाजपा का प्लान तैयार, 21 नवम्बर को दो चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे अमित शाह

जदयू के नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि पार्टी ने फैसला किया है कि मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में जमशेदपुर पूर्वी में चुनाव मैदान में उतरे सरयू राय का पार्टी समर्थन करेगी। सरयू राय की उम्मीदवारी को देखते हुए जदयू ने जमशेदपुर पूर्वी से अपना उम्मीदवार वापस लेने का फैसला कर लिया है। यह पूछे जाने पर कि क्या सरयू राय के लिए जदयू अध्यक्ष तथा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुनाव प्रचार भी करेंगे, ललन सिंह ने कहा कि यदि सरयू राय ने इसके लिए अनुरोध किया तो अवश्य ही नीतीश उनके लिए प्रचार करेंगे।

 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़