अलीगढ़ मामले में बोले सत्यदेव पचौरी, अगर अधिकार होता तो बलात्कारियों को मार देता

satyadev-pachauri-on-aligarh-murder-and-rape-case
[email protected] । Jun 12 2019 8:50PM

भाजपा के नवनिर्वाचित सांसद सत्यदेव पचौरी ने कहा कि मैं पुलिस से कहूंगा कि यातायात नियम तोड़ने के लिए पकडे़ जाने वालों को जाने दें लेकिन मैं पुलिस से यह नहीं कहूंगा कि हत्या करने वालों को जाने दें।

कानपुर। भाजपा के नवनिर्वाचित सांसद सत्यदेव पचौरी ने कहा है कि ढाई साल की बच्ची या सात वर्षीय बच्ची का बलात्कार अमानवीय कृत्य है और अगर उनके पास अधिकार होता तो वह बलात्कारियों को मार देते। पचौरी ने कहा कि मैं पुलिस से कहूंगा कि यातायात नियम तोड़ने के लिए पकडे़ जाने वालों को जाने दें लेकिन मैं पुलिस से यह नहीं कहूंगा कि हत्या करने वालों को जाने दें। 

इसे भी पढ़ें: महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद प्रियंका ने किया रोड शो

उन्होंने कहा कि हर पुलिस अधिकारी अपने कर्तव्यों का निर्वाह ईमानदारी से कर रहा है। जिलाधिकारी, एसएसपी, आईजी और डीजी अपना सर्वश्रेष्ठ कार्य कर रहे हैं। अब चूंकि भाजपा सरकार सत्ता में है तो ऐसी चीजों (बलात्कार एवं हत्या) को गंभीरता से लिया जाता है और अपराधियों से कड़ाई से निपटा जाता है। पचौरी ने कहा कि असहयोगात्मक और नकारात्मक सरकार के साथ ठीक से काम करना अधिकारियों के लिए मुश्किल है लेकिन भाजपा सरकार में सब कुछ आराम से चल रहा है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़