बच्चों के यौन शोषण पर चुप्पी तोड़ें: कैलाश सत्यार्थी

[email protected] । Sep 29 2017 11:15AM
बाल अधिकार कार्यकर्ता और नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी ने बच्चों के यौन शोषण पर ‘‘चुप्पी तोड़ने’’ का आह्वान किया और ऐसे अपराध को अंजाम देने वालों से निपटने के लिए एक प्रभावी न्यायपालिका की जरूरत बताई।
मुंबई। बाल अधिकार कार्यकर्ता और नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी ने बच्चों के यौन शोषण पर ‘‘चुप्पी तोड़ने’’ का आह्वान किया और ऐसे अपराध को अंजाम देने वालों से निपटने के लिए एक प्रभावी न्यायपालिका की जरूरत बताई।
सत्यार्थी ने अपने ‘सुरक्षित बचपन सुरक्षित भारत’ अभियान के तहत यहां वाईबी चव्हाण सभागार में कहा, ‘‘करीब 53 प्रतिशत बच्चे किसी न किसी प्रकार के यौन शोषण का सामना करते हैं।’’ उन्होंने कहा कि अतीत में शिक्षा को एक बुनियादी अधिकार बनाने के लिए व्यापक अभियान शुरू किए गए, जिसे सांसदों का समर्थन प्राप्त हुआ और इस प्रकार से वांछित परिणाम सामने आये।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़












