खुलने लगे स्कूल: बिहार के बाद अब इन राज्यों ने लिया फैसला, ऑनलाइन पढ़ाई का भी रहेगा विकल्प

Schools
अभिनय आकाश । Jul 9 2021 10:49PM

बिहार ने राज्यों में यूनिवर्सिटी, कॉलेज, टेक्निकल एजुकेशन इंस्टीट्यूशन और स्कूलों को फिर से 50% छात्रों की उपस्थिति के साथ खुलेंगे। वहीं अब अन्य दो राज्य हरियाणा और गुजरात में भी स्कूल और कॉलेज खोलने की तैयारी होने लगी है।

देश में कोरोना के मामलों में गिरावट के साथ ही राज्यों में अनलॉक की प्रक्रिया भी चालू है। इसी क्रम में कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद प्रतिबंधों में छूट दी जा रही है। अलग-अलग राज्यों में स्कूल और कॉलेज खोलने की तैयारी भी अब होने लगी है। इसी क्रम में पहले तो बिहार ने राज्यों में यूनिवर्सिटी, कॉलेज, टेक्निकल एजुकेशन इंस्टीट्यूशन और स्कूलों को फिर से 50% छात्रों की उपस्थिति के साथ खुलेंगे। वहीं अब अन्य दो राज्य हरियाणा और गुजरात में भी स्कूल और कॉलेज खोलने की तैयारी होने लगी है।

हरियाणा में 16 जुलाई से फिर से खुलेंगे स्कूल

हरियाणा के शिक्षा मंत्री ने कहा है कि 16 जुलाई से कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल सामाजिक दूरी के साथ फिर से खुलेंगे। स्थिति सामान्य रही तो अन्य कक्षाओं के भी स्कूल खुल जाएंगे। बता दें कि हरियाणा में 9 जुलाई को कोविड-19 से नौ और मौतें होने से मृतकों की संख्या 9,534 हो गई, जबकि संक्रमण के 57 नए मामले आने से राज्य में कुल मामले बढ़कर 7,69,205 हो गए। राज्य में अब 993 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 7,58,678 लोग अब तक संक्रमण से उबर चुके हैं। बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 98.63 प्रतिशत है। 

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश की खबरें: मंत्री नंद गोपाल ने वरासत, सीमांकन और दाखिल खारिज के मामलों का त्वरित निस्तारण कराने के निर्देश दिए

50 फीसदी क्षमता के साथ गुजरात में स्कूल-कॉलेज खुलेंगे

गुजरात सीएम विजय रूपाणी ने कहा कि गुजरात में कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए स्कूल और स्नातक, स्नातकोत्तर छात्रों के लिए कॉलेज 15 जुलाई से फिर से खोले जाएंगे। 50% छात्रों को परिसर में हिस्सा लेने की अनुमति होगी। छात्र स्वैच्छिक आधार पर फिजिकल कक्षाओं में भाग ले सकते हैं। अटेंडेंस अनिवार्य नहीं होगा। गुजरात में कोविड-19 के 62 नए मामले सामने आए जिससे यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,24,091 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़