ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बंगाल के दमदम लोकसभा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की

Scindia
ANI
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविवार को कोलकाता के पास दमदम लोकसभा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की। इसके अलावा, उन्होंने मतुआ समुदाय के एक सदस्य के घर पर भोजन भी किया। सिंधिया राज्य के दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को पहुंचे।

कोलकाता। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविवार को कोलकाता के पास दमदम लोकसभा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की। इसके अलावा, उन्होंने मतुआ समुदाय के एक सदस्य के घर पर भोजन भी किया। सिंधिया राज्य के दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को पहुंचे।

इसे भी पढ़ें: मुस्लिम अल्पसंख्यकों के अधिकारों को लेकर तुर्की के राष्ट्रपति ने यूनान पर निशाना साधा

उन्होंने खरदहा विधानसभा क्षेत्र के तहत पड़ने वाले बिलकंदा इलाके में स्थानीय लोगों के साथ घर-घर जाकर प्रचार किया और पानीहाटी विधानसभा क्षेत्र के अगरपारा में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, “कोलकाता के लेनिनगढ़ क्षेत्र में मतुआ समुदाय के एक सदस्य के घर पर भोजन किया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़