स्कूटी की नीलगाय से टक्कर, दो लोगों की मौत

प्रतिरूप फोटो
Creative Common
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Nov 1 2025 12:24PM
चरथावल पुलिस थाने के प्रभारी सत्यनारायण दहिया ने बताया कि घायलों को अलग-अलग अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि मरने वालों के शव बिना पोस्टमार्टम किए उनके परिवारों को सौंप दिए गए।
मुजफ्फरनगर जिले के चरथावल पुलिस थाना क्षेत्र के तहत बिरालसी गांव के पास स्कूटी की नीलगाय से टक्कर हो गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, हादसा शुक्रवार शाम को हुआ और मरने वालों की पहचान जुनैद (27) और नाहिद (30) के तौर पर हुई है।
चरथावल पुलिस थाने के प्रभारी सत्यनारायण दहिया ने बताया कि घायलों को अलग-अलग अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि मरने वालों के शव बिना पोस्टमार्टम किए उनके परिवारों को सौंप दिए गए।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़












