एक मेजर की पत्नी की हत्या के आरेाप में दूसरा मेजर हिरासत में लिया गया

Second Major arrested for the assassination of a Major''s wife
[email protected] । Jun 24 2018 3:55PM

पश्चिमी दिल्ली में थल सेना के एक मेजर की पत्नी की हत्या में कथित संलिप्तता को लेकर एक अन्य मेजर को उत्तर प्रदेश के मेरठ से हिरासत में लिया गया है।

नयी दिल्ली। पश्चिमी दिल्ली में थल सेना के एक मेजर की पत्नी की हत्या में कथित संलिप्तता को लेकर एक अन्य मेजर को उत्तर प्रदेश के मेरठ से हिरासत में लिया गया है। जांच से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया और उनसे पूछताछ की जा रही है। गौरतलब है कि दिल्ली छावनी के बरार स्कवायर के पास महिला का शव पाया गया था। उसका गला रेता हुआ था। शुरूआत में पुलिस को सूचना दी गई कि महिला की दुर्घटना में मौत हो गई है। लेकिन बाद में जब उन लोगों ने शव का मुआयना किया तब यह पाया गया कि उसका गला रेता हुआ था। 

पुलिस ने बताया कि आरोपी ने उसके चेहरे को एक कार से कुचल दिया था , ताकि यह घटना एक दुर्घटना प्रतीत हो सके। गौरतलब है कि महिला को उसके पति के आधिकारिक वाहन से एक चालक ने कल आर्मी बेस हास्पिटल में छोड़ा था। बाद में , जब वह उसे ले जाने के लिए आया तब उसने उसे वहां नहीं पाया और यह पता चला कि वह अपनी फिजियोथेरेपी सत्र में भी शामिल नहीं हुई थी। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़