ट्रंप के भारत दौरे के मद्देनजर कश्मीर घाटी में बढ़ाई गई सुरक्षा, जानें क्यों उठाया गया ये कदम

security-beefed-up-in-kashmir-in-view-of-us-presidents-india-visit
[email protected] । Feb 24 2020 3:21PM

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दो दिवसीय भारत दौरे के मद्देनजर पूरे कश्मीर में एहतियातन सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि देश में उच्च स्तरीय दौरों से पहले कश्मीर में हुई कुछ घटनाओं के मद्देनजर घाटी में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

श्रीनगर। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दो दिवसीय भारत दौरे के मद्देनजर पूरे कश्मीर में एहतियातन सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘देश में उच्च स्तरीय दौरों से पहले कश्मीर में हुई कुछ घटनाओं के मद्देनजर घाटी में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।’’ गौरतलब है कि मार्च 2000 में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के भारत दौरे से पहले लश्कर ए तैयबा के आतंकवादियों ने अनंतनाग जिले के छतिसिंहपुरा गांव में 35 सिखों की हत्या कर दी थी।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका भारत को करता है पसंद, ट्रंप बोले- किसी भी मुकाम पर पहुंच सकते हैं भारतीय

अधिकारी ने बताया कि आतंकवादी हमलों को अंजाम न दे पाएं, यह सुनिश्चित करने के लिए यहां और कश्मीर घाटी के अन्य क्षेत्रों में पुलिस तथा अर्द्धसैनिक बलों के अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि कुछ इलाकों में निगरानी एवं क्षेत्र प्रभुत्व अभियान गहन कर दिए गए हैं। आतंकवादियों को मदद न मिल सके इसलिए मोबाइल वेहिकल जांच केंद्र बनाए गए हैं। एहतियाती तौर पर सुरक्षा इंतजाम बढ़ाए गए हैं। ऑल पार्टीज सिख कॉर्डिनेशन समिति ने समुदाय के लोगों को सतर्क रहने को कहा है।

इसे भी देखें : Namaste Trump में PM मोदी का जोरदार भाषण, पूरे स्टेडियम में गूँजी तालियाँ

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़