सुरक्षा बलों का आतंकवाद पर काबू है : मनोज सिन्हा

Manoj Sinha
ANI Photo.

सिन्हा ने जम्मू कश्मीर की कानून एवं व्यवस्था की स्थिति के बारे में मिथक की निंदा करते हुए कहा, ‘‘केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर की अपराध दर, पूरे देश में सबसे कम है और हमारे सुरक्षा बलों का पड़ोसी देश द्वारा प्रायोजित आतंकवाद पर काबू है।

श्रीनगर|  जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रविवार को कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में सुरक्षा बलों का पड़ोसी देश द्वारा प्रायोजित आतंकवाद पर काबू है। यहां ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ कार्यक्रम के तहत एनसीसी कैडेट के विशेष राष्ट्रीय एकीकरण शिविर को संबोधित करते हुए सिन्हा ने यह भी कहा कि जम्मू कश्मीर में अपराध दर, देश में सबसे कम है।

सिन्हा ने जम्मू कश्मीर की कानून एवं व्यवस्था की स्थिति के बारे में मिथक की निंदा करते हुए कहा, ‘‘केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर की अपराध दर, पूरे देश में सबसे कम है और हमारे सुरक्षा बलों का पड़ोसी देश द्वारा प्रायोजित आतंकवाद पर काबू है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़