महिला सुरक्षा को लेकर सुझाव भेजिये, एक दिन के लिये एसीपी बनिये: नोएडा पुलिस

Noida police

नोएडा पुलिस ने महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण को बढ़ावा देने को लेकर स्थानीय निवासियों से सुझाव मांगे हैं। सबसे अच्छा सुझाव देने वाले व्यक्ति को एक दिन के लिये सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) बनने का मौका मिलेगा। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

नोएडा। नोएडा पुलिस ने महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण को बढ़ावा देने को लेकर स्थानीय निवासियों से सुझाव मांगे हैं। सबसे अच्छा सुझाव देने वाले व्यक्ति को एक दिन के लिये सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) बनने का मौका मिलेगा। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस पहल के तहत महिलाएं एवं पुरुष दोनों अपने सुझाव भेज सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: क्या MNS की वजह से बंद हुई है 'कराची बेकरी' ? मैनेजर ने बताई असल वजह

एसीपी बनने का मौका केवल महिला को दिया जाएगा। पुलिस उपायुक्त (महिला सुरक्षा) वृंदा शुक्ला ने कहा कि आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मद्देनजर शुरू की गई इस पहल के तहत शीर्ष तीन विजेताओं को क्रमश: पांच हजार, तीन हजार और दो हजार रुपये की नकद राशि ईनाम के तौर पर दी जाएगी।

इसे भी पढ़ें: इंग्लैंड महिला टीम ने T20 सीरीज पर किया कब्जा, न्यूजीलैंड को 6 विकेट से दी मात

अधिकारियों ने कहा कि सात मार्च तकई-मेल आईडी [email protected]या फिर वाट्सऐप नंबर9870395200 पर सुझाव भेजे जा सकते हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़