वरिष्ठ अधिवक्ता विकास सिंह सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गए

Supreme Court bar Association
ANI

पिछले साल एससीबीए के अध्यक्ष पद पर वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने जीत दर्ज की थी। उच्चतम न्यायालय ने इससे पहले 2024 में अंतिम रूप से तैयार मतदाता सूची के आधार पर एससीबीए के चुनाव कराने की तारीख 20 मई तय की थी।

‘सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन’ (एससीबीए) ने मंगलवार को कार्यकारी समिति के चुनाव परिणामों की घोषणा की। वरिष्ठ अधिवक्ता विकास सिंह को अगला अध्यक्ष चुना गया है।

सिंह अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वियों वरिष्ठ अधिवक्ता आदिश सी अग्रवाल और प्रदीप कुमार राय को हरा दिया। वह चौथी बार इस पद पर चुने गए। उन्होंने 2018, 2021 और 2022-23 में एससीबीए अध्यक्ष का पद संभाला था।

पिछले साल एससीबीए के अध्यक्ष पद पर वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने जीत दर्ज की थी। उच्चतम न्यायालय ने इससे पहले 2024 में अंतिम रूप से तैयार मतदाता सूची के आधार पर एससीबीए के चुनाव कराने की तारीख 20 मई तय की थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़