पश्चिम बंगाल में भाजपा नेता का शव घर के पास लटका मिला, जेपी नड्डा ने कानून व्यवस्था पर उठाया सवाल

Debendra Nath Ray

वरिष्ठ भाजपा नेता दीबेन्द्र नाथ रे ने हेमताबाद की अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट से माकपा के टिकट पर विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी, लेकिन पिछले साल लोकसभा चुनाव के बाद वह भाजपा में शामिल हो गए थे।

कोलकाता। वरिष्ठ भाजपा नेता दीबेन्द्र नाथ रे का शव पश्चिम बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर जिले में स्थित उनके घर के पास सोमवार सुबह लटका मिला। जिला पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा , ‘‘ रे का शव हेमताबाद इलाके में सोमवार सुबह एक दुकान के पास लटका मिला। हमने मामले में जांच शुरू कर दी है।’’ रे ने हेमताबाद की अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट से माकपा के टिकट पर विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी, लेकिन पिछले साल लोकसभा चुनाव के बाद वह भाजपा में शामिल हो गए थे। 

इसे भी पढ़ें: असम BJP के विधायक शिलादित्य देव छोड़ रहे हैं पार्टी, नेताओं पर लगाया गुटबाजी का आरोप 

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि पश्चिम बंगाल में भाजपा नेता दीबेंद्र नाथ रे की संदिग्ध बर्बर हत्या बेहद चौंकाने वाली और निंदनीय है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में ‘गुंडा राज’, कानून-व्यवस्था की विफलता को उजागर करती है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़