सरकारी अस्पताल परिसर में कार दुर्घटना के आरोप में वरिष्ठ डॉक्टर गिरफ्तार

car accident
creative common

लोकमान्य तिलक म्यूनिसिपल जनरल हॉस्पिटल, जिसे सायन हॉस्पिटल भी कहा जाता है, के अंदर ओपीडी बिल्डिंग के पास गेट नंबर सात पर डेरे की तेज रफ्तार कार ने रुबेदा शेख को कथित तौर पर टक्कर मार दी।

पुलिस ने शनिवार को नगर निगम द्वारा संचालित सायन अस्पताल के एक वरिष्ठ डॉक्टर को अस्पताल परिसर में 60 वर्षीय एक महिला को टक्कर मारने के आरोप में गिरफ्तार किया। टक्कर में महिला की मौत हो गई।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि फॉरेंसिक मेडिसिन और विषविज्ञान विभाग के प्रोफेसर और प्रमुख राजेश सी. डेरे को शुक्रवार रात हुई दुर्घटना के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया।

लोकमान्य तिलक म्यूनिसिपल जनरल हॉस्पिटल, जिसे सायन हॉस्पिटल भी कहा जाता है, के अंदर ओपीडी बिल्डिंग के पास गेट नंबर सात पर डेरे की तेज रफ्तार कार ने रुबेदा शेख को कथित तौर पर टक्कर मार दी।

इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। डॉक्टर कथित तौर पर उसे टक्कर मारने के बाद भी नहीं रुका। अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने यह पुष्टि करने के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की कि यह डेरे की कार थी जिसकी टक्कर से महिला गिरी। उन्होंने कहा कि प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़