मध्य प्रदेश विधानसभा उपचुनाव के लिए अलग से होगी घोषणा, निर्वाचन आयोग से जारी किए दिशा निर्देश

Madhya Pradesh Assembly by-election
दिनेश शुक्ल । Sep 25 2020 5:53PM

भारत निर्वाचन आयोग ने 29 सितंबर को बैठक रखी है जिसमें मध्य प्रदेश में खाली हुई 28 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए तारीखों की घोषणा हो सकती है। चुनाव आयोग ने गाइडलाइन के तहत आदेश दिए हैं कि चुनाव के लिए ऑनलाइन नामांकन भरे जाएंगे। साथ ही कोरोना से बचाव के लिए सभी नियमों का पालन करना होगा।

भोपाल। भारत निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए। कोरोना काल के दौरान होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया से लेकर मतदान तक के दिशा-निर्देश जारी किये हैं। वही यह माना जा रहा है कि मध्य प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में भी यह दिशा निर्देश  प्रभावशील हो सकते हैं। भारत निर्वाचन आयोग ने 29 सितंबर को बैठक रखी है जिसमें मध्य प्रदेश में खाली हुई 28 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए तारीखों की घोषणा हो सकती है। चुनाव आयोग ने गाइडलाइन के तहत आदेश दिए हैं कि चुनाव के लिए ऑनलाइन नामांकन भरे जाएंगे। साथ ही कोरोना से बचाव के लिए सभी नियमों का पालन करना होगा। चुनाव आयोग ने बताया है कि इस बार चुनाव में खड़े हो रहे उम्मीदवार ऑनलाइन सिक्योरिटी मनी जमा करेंगे। वहीँ, ये पहली बार ही होगा कि ये ट्रांसक्शन ऑनलाइन (Online) पहली बार किए जाएंगे। साथ ही सभी आवेदन ऑनलाइन भी भेजे जाएंगे। 

 

इसे भी पढ़ें: जिन्होंने बच्चों से उनकी फीस और लैपटॉप छीन लिए क्या वह लायक हैं ? शिवराजसिंह चौहान

 

  • ऐसे करना होगा प्रचार

वहीँ, गाइडलाइन्स के अनुसार चुनाव आयोग ने कहा है कि उम्मीदवार अपने प्रचार के लिए अपने साथ केवल 5 लोगों को साथ रख सकता है। इसके अलावा, गृह-मंत्रालय के आदेशानुसार सार्वजनिक सभाओं और रोड शो पर बैन रहेगा। 

  • ऐसे पड़ेंगे वोट  

आयोग ने कहा है कि लोगों को सभी सावधानियां रखनी होंगी। दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी को फेस-मास्क पहनना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही सैनिटाइजर, थर्मल स्कैनर, ग्लव्स, फेशियल पीपी किट्स का इस्तेमाल किया जाएगा। चुनाव प्रक्रिया के दौरान भी खास इन नियमों का ध्यान रखा जाएगा। सबसे अहम नियम सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन जरूर किया जाएगा। कोरोना काल को देखते वोटर रजिस्टर असाइन करने के लिए सभी मतदाताओं को हाथों में दस्ताने पहनने होंगे जिसके लिए उन्हें दस्ताने दिए जाएंगे। इतना ही नहीं, ईवीएम मशीन (EVM) में वोटिंग से पहले मतदाताओं को दस्ताने दिए जाएंगे। साथ ही, आवश्यकता पड़ने पर मतदाताओं को पहचान के लिए फेस मास्क को हटाना भी होगा। 

इसे भी पढ़ें: म.प्र.-छग में 7.45 करोड़ मोबाइल ग्राहक, जियो पहले स्थान पर: ट्राई

पहले ऐसा माना जा रहा था कि बिहार विधानसभा की तारीखों की घोषणा के साथ ही मध्य प्रदेश की 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए तारीखे घोषित हो जाएगी। लेकिन शुक्रवार को भारत निर्वाचन आयोग ने सिर्फ बिहार विधानसभा चुनाव की तारीख घोषणा के साथ चुनाव सम्पन्न करवाने के लिए दिशा निर्देश जारी किए है। वही अब  29 सितंबर को होने जा रही निर्वाचन आयोग की बैठक पर सबकी निगाह टिकी है जब मध्य प्रदेश में खाली हुई 28 विधानसभा सीटों पर चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा निर्वाचन आयोग कर सकता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़