मार्च निकालने की अलगाववादियों की योजना बाधित
जम्मू-कश्मीर सरकार के अधिकारियों ने आज एक मार्च निकालने की अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी और मीरवाइज उमर फारूक की योजना को बाधित कर दिया।
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर सरकार के अधिकारियों ने आज यहां एक मार्च निकालने की अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी और मीरवाइज उमर फारूक की योजना को बाधित कर दिया। गिलानी और फारूक को उस वक्त हिरासत में ले लिया गया जब उन्होंने अपने आवास से निकलने की कोशिश की। दोनों अलगाववादी नेताओं को उनके आवास में नजरबंद रखा गया है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हुर्रियत कांफ्रेंस के कट्टरपंथी धड़े के मुखिया गिलानी को उस वक्त हिरासत में लिया गया जब उन्होंने नजरबंदी के आदेश को धता बताने की कोशिश की। अधिकारी ने बताया कि हुर्रियत कांफ्रेंस के उदारवादी धड़े के प्रमुख फारूक ने भी अपने आवास ‘निगीन’ से समर्थकों के साथ मार्च निकालने की कोशिश की, लेकिन उन्हें हिरासत में ले लिया गया। कश्मीर में मौजूदा विरोध प्रदर्शनों की अगुवाई कर रहे इन अलगाववादियों ने लोगों से ‘‘आजादी’’ की रैली में पुराने श्रीनगर स्थित ईदगाह तक मार्च करने की अपील की थी।
अन्य न्यूज़