लोकतंत्र का महापर्व सम्पन्न, सातवें चरण में 62.57% लोगों ने दर्ज कराई हिस्सेदारी

seventh-round-voting-begains-for-59-seats
[email protected] । May 19 2019 8:57PM

लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए मतदान सम्पन्न हो गया है। आज पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश समेत देश के 8 राज्यों की 59 सीटों पर मतदान हुआ।

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए मतदान सम्पन्न हो गया है। आज पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश समेत देश के 8 राज्यों की 59 सीटों पर मतदान हुआ। पिछले छह चरण के चुनाव में 543 लोकसभा सीटों में से अब तक 484 सीटों पर मतदान हो चुका है।

चुनाव अपडेट: 

  • चुनाव आयोग के मुताबिक शाम 7 बजे तक बिहार- 53.36%, हिमाचल प्रदेश- 69.73%, मध्य प्रदेश- 71.44%, पंजाब- 62.45%, उत्तर प्रदेश- 57.86%, पश्चिम बंगाल- 73.51%, झारखंड- 71.16%, चंडीगढ़- 63.57% मतदान हुआ।
  • चुनाव आयोग के मुताबिक 5 बजे तक बिहार- 46.75%, हिमाचल प्रदेश- 57.43%, मध्य प्रदेश- 59.75%, पंजाब- 50.49%, उत्तर प्रदेश- 47.21%, पश्चिम बंगाल- 64.87%, झारखंड- 66.64%, चंडीगढ़- 51.18% वोटिंग हुई।
  • धीरे-धीरे बढ़ रहे मतदान प्रतिशत में 3 बजे तक आंकड़ा 51.95 फीसदी पहुंच गया। बिहार- 46.66%, हिमाचल प्रदेश- 49.43%, मध्य प्रदेश-57.27%, पंजाब-48.18%, उत्तर प्रदेश-46.07%, पश्चिम बंगाल- 63.58%, झारखंड-64.81%, चंडीगढ़- 50.24%
    • वाराणसी में अपराह्न तीन बजे तक 46.53 प्रतिशत मतदान हुआ। वाराणसी के शहर दक्षिणी में 44.67 प्रतिशत, उत्तरी में 45.13 प्रतिशत, सेवापुरी में 39.09 प्रतिशत, रोहनिया में 39.75 प्रतिशत, कैन्ट में 36.10 प्रतिशत मतदान हुआ। 
  • 1 बजे तक बिहार- 36.20%, हिमाचल प्रदेश- 34.47%, मध्य प्रदेश-43.89%, पंजाब-36.66%, उत्तर प्रदेश-36.37%, पश्चिम बंगाल- 47.55, झारखंड-52.89%, चंडीगढ़-35.60% 
  • बंगाल में ईवीएम में खराबी और हिंसा की छिटपुट घटनाओं के बीच सुबह एक बजे तक लगभग 49.70 प्रतिशत मतदान हुआ। निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कड़ी सुरक्षा के बीच कोलकाता उत्तर, कोलकाता दक्षिण, दम दम, बारासात, बसीरहाट, जादवपुर, डायमंड हार्बर, जॉयनगर (एसी) और मथुरापुर (एससी) में मतदान चल रहा है।
  • आधिकारिक जानकारी के मुताबिक दोपहर एक बजे तक मध्य प्रदेश के देवास में 42.99 प्रतिशत, उज्जैन में 43.42 प्रतिशत, मंदसौर में 47.45 प्रतिशत, रतलाम में 44.83 प्रतिशत, धार में 42.12 प्रतिशत, इंदौर में 33.04 प्रतिशत, खरगोन में 40.43 प्रतिशत एवं खण्डवा में 36.33 प्रतिशत मतदान हुआ।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में अपराह्न एक बजे तक 37.34 प्रतिशत मतदान हुआ। वाराणसी लोकसभा सीट से मोदी सहित कुल 26 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहें हैं।
  • 10 बजकर 40 मिनट तक बिहार में 10.65%, चंडीगढ़ में 10.40%, हिमाचल प्रदेश में 12.43%, मध्य प्रदेश में 13.19%, पंजाब में 10.01%, उत्तर प्रदेश में 10.35%, पश्चिम बंगाल में 14.95% और झारखंड में 15.00% मतदान हुआ है।

सातवें चरण में पंजाब की सभी 13 सीटों पर मतदान है वहीं उत्तर प्रदेश की 13, बिहार और मध्य प्रदेश की आठ-आठ, पश्चिम बंगाल की नौ, हिमाचल प्रदेश की चार, झारखंड की तीन और चंडीगढ़ सीट पर मतदान होगा। अंतिम चरण के इस सियासी रण में कुल 918 उम्मीदवार के किस्मत लगी है दांव पर। 

इसे भी पढ़ें: चुनाव के बाद केंद्र में कैसी सरकार बनेगी ?

इन दिग्गजों का भविष्य होगा ईवीएम में कैद

सातवें चरण के चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी की सीट वाराणसी भी शामिल है जहां उनका मुकाबला सपा की शालिनी यादव और कांग्रेस के अजय राय से है। इसके अलावा एक और बड़ा मुकाबला बिहार में भी है जहां भाजपा के दिग्गज नेता रविशंकर प्रसाद का मुकाबला पटना साहिब में कांग्रेस के शत्रुघ्न सिन्हा से टक्कर ले रहे हैं। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी पंजाब की अमृतसर, मनोज सिन्हा उत्तर प्रदेश की गाजीपुर और अनुप्रिया पटेल बतौर अपना दल उम्मीदवार मिर्जापुर सीट से किस्मत आजमा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: ध्यान साधना के बाद बोले मोदी, बाबा भोले का आशीर्वाद भारत पर बना रहे

इनके अलावा प्रमुख उम्मीदवारों में फिल्म अभिनेता सनी देओल गुरदासपुर से, भोजपुरी गायक रवि किशन गोरखपुर से और किरण खेर चंडीगढ़ लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार हैं. झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष शिबू सोरेन दुमका से चुनाव मैदान में हैं. पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार बिहार के सासाराम से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़