सिरफिरे आशिक शाहरुख ने अंकिता को जिंदा जलाया, मौत के बाद दुमका में लोगों का विरोध प्रदर्शन

DEAD
Common creative
निधि अविनाश । Aug 29 2022 9:28AM

23 अगस्त को सुबह 5 बजे एकतरफा प्यार में शाहरुख नाम के लड़के ने खिड़की से पेट्रोल छिड़क कर अंकिता के शरीर में आग लगा दी थी। लड़की 90 फीसदी तक जल चुकी थी और हालत बहुत गंभीर बनी हुई थी। रिम्स में चल रहे इलाज के दौरान शनिवार रात को उसकी मौत हो गई।

दुमका के जरुवाडीह में पेट्रोल से जला दी गई 16 साल की छात्रा अंकिता की शनिवार देर रात को मौत हो गई। अंकिता  चार दिनों से रिम्स में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही थी। जैसे ही अंकिता की मौत की खबर दुमका पहुंची तो पूरे इलाके में विरोध प्रदर्शन शुरू गए। लोगों के अंदर गुस्सा भरा हुआ है और वह आरोपी की फांसी की सजा होने की मांग कर रहे है। जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किए जा रहे है और आरोपी के पुतले को जलाया जा रहा है। इलाके में पूरी तरह से तनाव बना हुआ है जिसको देखते हुए शहर में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। बता दें कि दुमका शहर में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है।

इसे भी पढ़ें: UP: ऑनर किलिंग की सनसनीखेज वारदात, कब्र से बाहर निकाला गया शव

23 अगस्त को सुबह 5 बजे एकतरफा प्यार में शाहरुख नाम के लड़के ने खिड़की से पेट्रोल छिड़क कर अंकिता के शरीर में आग लगा दी थी। लड़की 90 फीसदी तक जल चुकी थी और हालत बहुत गंभीर बनी हुई थी। रिम्स में चल रहे इलाज के दौरान शनिवार रात को उसकी मौत हो गई। अंकिता की मौत के बाद बजरंग दल, विहिप और भाजपा महिला मोर्चा ने दुमका बंद कराया।

आक्रोशित लोगों ने पूरे दिन दुमका में विरोध प्रदर्शन किए और लोगों ने मांग की कि फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई की जाए और आरोपी को फांसी की सजा दी जाए। इस बीच दुमका एसपी रविवार की शाम अंकिता के घर पहुंचे और परिजनों को आश्वासन दिया कि दोषी युवक को फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई करवाकर सजा दिलवाने का प्रयास किया जाएगा। बता दें कि आरोपी शाहरुख इस समय दुमका जेल में है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़