घर में सफाई करने वाली मेड कर रही थी शर्मनाक हरकत, पानी में पेशाब मिलाकर लगाया पोछा, महिला हुई गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटी अजनारा होम्स में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक घरेलू महिला सहायिका की बेहद शर्मनाक और घिनौनी हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। ये हरकत इतनी निंदनीय है कि शायद इसके सामने आने के बाद लोग अब घर में घरेलू सहायिका रखने से ही कतराने लगे।
ग्रेटर नोएडा में आए इस मामले में सीसीटीवी की मदद से पता चला कि घर में काम करने वाली सहायिका पोछा लगाते समय बाल्टी में पेशाब करती थी। उसके बाद उसने उसी पानी से पूरे घर में पोछा लगाया, जिसकी जानकारी सीसीटीवी रिकॉर्डिंग से सामने आई है। महिला की घिनौनी हरकत को लेकर घर के मालिक ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद महिला को गिरफ्तार किया गया है। महिला ने पेशाब किए जाने की बात को स्वीकार कर लिया है, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार की गई महिला का नाम सबीना खातून है जो मुस्लिम धर्म की है और ये बीते छह महीनों से अजनारा होम्स में रहने वाले अमित के घर काम कर रही थी। अजनारा होम्स के ही अन्य घरों में भी महिला काम करती थी। इसी बीच एक दिन सीसीटीवी में घटना कैद हुई जिसकी जानकारी महिला को नहीं थी। इस दौरान घर में पोछा लगाने वाली बाल्टी में महिला ने पेशाब कर दिया और पूरे घर में उससे पोछा लगाया। इस संबंध में थाना प्रभारी बिसरख अनिल राजपूत ने बताया कि घटना सीसीटीवी में कैद हुई है, जिसके बाद मामले की जांच पुलिस ने शुरू की।
जानकारी के मुताबिक घटना 24 मई को सीसीटीवी में कैद हुई, जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। सीसीटीवी वीडियो में सबूत मिलने के बाद महिला को हिरात में लेकर पुछताछ की गई है। वहीं मकान मालिक की शिकायत पर महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। जांच में पता चला है कि महिला का नाम सबीना खातून है और वो पश्चिम बंगाल की रहने वाली है और एनसीआर के इतेहरा गांव में रहती है।
इलाके के लोगों में दहशत
बता दें कि इस घटना के बाद से अजनारा सोसायटी के अन्य लोग भी घबराए हुए है। वहीं इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है। महिला फ्लैट के कॉमन एरिया में करीब 30 सेकेंड तक पोछा लगाती है। कॉमन एरिया में पोछा लगाने के बाद वो पोछा लगाने वाली बाल्टी में ही पेशाब करती है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद से ही हाउस मेड को लेकर लोगों के बीच काफी घबराहट का माहौल बना हुआ है।
अन्य न्यूज़