भीमा-कोरेगांव हिंसा मामले में शरद पवार ने मंत्रियों के साथ की बैठक

Sharad Pawar

शरद पवार ने संवाददाताओं से कहा, कुछ लोगों को नक्सली कहा गया (मामले के संबंध में)। हमें नहीं लगता कि यह सही था। इसलिए हमने वास्तविक हालात जानने के लिए मामले की समीक्षा की और विचार कर रहे हैं कि विशेषज्ञों से बात करके क्या किया जा सकता है?

मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार ने 2018 में हुई कोरेगांव-भीमा हिंसा के मामले में महाराष्ट्र के कुछ मंत्रियों के साथ बृहस्पतिवार को बैठक की। बैठक में हिस्सा लेने वाले ऊर्जा मंत्री एवं कांग्रेस नेता नितिन राउत ने कहा कि साजिश करने वाले वास्तविक अपराधियों की जांच के लिए विशेष जांच दल गठित करने को लेकर गंभीर चर्चा की गई। राउत के अलावा बैठक में उप मुख्यमंत्री अजित पवार, गृह मंत्री अनिल देशमुख, जल संसाधन मंत्री जयंत पाटिल और स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड भी मौजूद रहीं। इनमें से सिर्फ गायकवाड कांग्र्रेस नेता हैं, बाकि सभी राकांपा के नेता हैं। 

इसे भी पढ़ें: उद्धव ठाकरे से मुलाकात के बाद बोले संजय राउत, शिवसेना के लिए 'कंगना रनौत' प्रकरण हो चुका है समाप्त

बैठक के बाद पवार ने संवाददाताओं से कहा, कुछ लोगों को नक्सली कहा गया (मामले के संबंध में)। हमें नहीं लगता कि यह सही था। इसलिए हमने वास्तविक हालात जानने के लिए मामले की समीक्षा की और विचार कर रहे हैं कि विशेषज्ञों से बात करके क्या किया जा सकता है? एनआईए द्वारा जारी जांच के मुद्दे पर पवार ने कहा कि यह केंद्र का विशेषाधिकार है और वह इसमें हस्तक्षेप नहीं कर रहे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़