मंत्रियों को विभाग आवंटन करने पर चर्चा के लिए उद्धव ठाकरे से मिले शरद पवार

sharad-pawar-met-uddhav-thackeray-to-discuss-allocation-of-portfolios-to-ministers
[email protected] । Dec 7 2019 9:07AM

सूत्रों ने बताया कि पवार ने शपथ ले चुके मंत्रियों को जल्द से जल्द विभाग आवंटित करने पर जोर दिया। इन मंत्रियों ने 28 नवंबर को ठाकरे के साथ शपथ ली थी। उन्होंने बताया कि विभागों का बंटवारा सोमवार को किया जा सकता है, लेकिन कांग्रेस नेताओं के साथ एक और बैठक हो सकती है।

मुंबई। महाराष्ट्र में हफ्ते भर पुरानी महा विकास आघाडी (एमवीए) सरकार के मंत्रियों को विभागों का आवंटन करने पर चर्चा करने के लिए शुक्रवार शाम मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से राकांपा प्रमुख शरद पवार ने मुलाकात की। सूत्रों ने बताया कि यह बैठक नेहरू सेंटर में हुई जिसमें शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे, संजय राउत और सुभाष देसाई तथा राकांपा से अजित पवार और जयंत पाटिल ने शिरकत की।

इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी से मिले उद्धव ठाकरे

सूत्रों ने बताया कि पवार ने शपथ ले चुके मंत्रियों को जल्द से जल्द विभाग आवंटित करने पर जोर दिया। इन मंत्रियों ने 28 नवंबर को ठाकरे के साथ शपथ ली थी। उन्होंने बताया कि विभागों का बंटवारा सोमवार को किया जा सकता है, लेकिन कांग्रेस नेताओं के साथ एक और बैठक हो सकती है। सूत्रों ने बताया कि मंत्रि-परिषद का विस्तार विधानसभा के शीत सत्र के बाद किया जाएगा। उन्होंने बताया कि निर्णय किया गया है कि ठाकरे तब तक गृह मंत्रालय का प्रभार संभालेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़