शरद पवार बोले, ऐलगार परिषद मामले में फडणवीस सरकार ने पुलिस का किया दुरुपयोग

sharad-pawar-said-fadnavis-government-misused-police-in-algar-parishad-case
[email protected] । Feb 18 2020 5:06PM

पवार ने बताया कि केन्द्र ने मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी को सौंप दी क्योंकि उन्हें डर था कि सच्चाई बाहर आ जाएगी। उन्होंने कहा कि ऐलगार परिषद के कार्यकर्ताओं को आक्रामक कहा जा सकता है, लेकिन उन्हें राजद्रोही नहीं कह सकते।

मुंबई। राकांपा प्रमुख शरद पवार ने मंगलवार को दावा किया कि महाराष्ट्र की पूर्ववर्ती देवेन्द्र फडणवीस सरकार ने ऐलगार परिषद वाले मामले में पुलिस मशीनरी का दुरुपयोग किया है। पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि ऐलगार परिषद मामला और एक जनवरी, 2018 मेंपुणे जिले के कोरेगांव-भीमा की घटना, दोनों अलग-अलग मामले हैं।

यहां संवाददाताओं से बातचीत में पवार ने कहा कि फडणवीस नीत भाजपा सरकार और पुणे पुलिस ने ऐलगार परिषद मामले में अपने अधिकारों का दुरुपयोग किया। उन्होंने इस मामले में पुणे पुलिस के व्यवहार और फडणवीस नीत सरकार द्वारा अधिकारों के दुरुपयोग की जांच के लिए एसआईटी के गठन की मांग की। 

इसे भी पढ़ें: शरद पवार की नाराजगी का असर, कोरेगांव-भीमा मामले की जांच केंद्र को नहीं सौपेंगे उद्धव

पवार ने बताया कि केन्द्र ने मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी को सौंप दी क्योंकि उन्हें डर था कि सच्चाई बाहर आ जाएगी। उन्होंने कहा कि ऐलगार परिषद के कार्यकर्ताओं को आक्रामक कहा जा सकता है, लेकिन उन्हें राजद्रोही नहीं कह सकते। पवार ने कहा कि कोरेगांव-भीमा हिंसा हिन्दूत्व कार्यकर्ताओं मिलिंद एकबोटे और सम्भाजी भिडे द्वारा पैदा किए गए ‘‘अलग माहौल’’ का नजीता था।

All the updates here:

अन्य न्यूज़