शर्मिला ने अनशन तोड़ा, कहा- मुख्यमंत्री बन अफ्सपा हटाउंगी

मणिपुर में सशस्त्र बल विशेष अधिकार अधिनियम (अफ्सपा) के खिलाफ करीब 16 साल से अनशन कर रहीं राज्य की ‘आयरन लेडी’ इरोम चानु शर्मिला ने आज अपनी भूख हड़ताल तोड़ दी।

इंफाल। मणिपुर में सशस्त्र बल विशेष अधिकार अधिनियम (अफ्सपा) के खिलाफ करीब 16 साल से अनशन कर रहीं राज्य की ‘आयरन लेडी’ इरोम चानु शर्मिला ने आज अपनी भूख हड़ताल तोड़ दी। इस अवसर पर मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, ''मैं राजनीति में जाउंगी। मैं मणिपुर की मुख्यमंत्री बनना चाहती हूं।'' उन्होंने कहा कि अगर मैं मुख्यमंत्री बनी तो पहला काम यह करूंगी कि कठोर अफ्सपा को हटा दूंगी।

इससे पहले शर्मिला को आज यहां की एक अदालत ने ‘पर्सनल रिकग्निशन बॉंड’ (पीआर बाँड) पर हस्ताक्षर करने के बाद रिहा कर दिया। शर्मिला इम्फाल पश्चिम के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) लमखानपाउ तोनसिंग की अदालत में आज सुबह करीब 11 बजे पेश हुई थी और 10,000 रूपये के निजी मुचलके पर उनकी जमानत मंजूर कर ली गई। उन्होंने सीजेएम से उन्हें पीआर बाँड पर रिहा करने का अनुरोध करते हुए अफ्सपा के खिलाफ अपना 16 साल लंबा अनशन तोड़ने का वादा किया, लेकिन न्यायाधीश ने कहा कि रिहा होने के लिए अपना दोष कबूल करना ही उनके पास एकमात्र विकल्प है लेकिन वह इस पर राजी नहीं हुईं। आखिरकार सीजेएम ने उन्हें ‘पीआर बाँड’ पर हस्ताक्षर करने की इजाजत दे दी।

अदालत कक्ष से बाहर निकलने पर उन्होंने दूसरे कमरे में मीडिया को संबोधित किया लेकिन वहां काफी भीड़ भाड़ और शोरगुल होने के चलते शर्मिला को पुलिस अस्पताल स्थित उनके जेल वार्ड ले गई। पखवाड़ा भर पहले उन्होंने यह घोषणा की थी कि वह आज ही अपना अनशन तोड़ेंगी और राजनीति में शामिल होंगी तथा शादी भी करेंगी।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


Tags

    अन्य न्यूज़