सरकार बनाने को लेकर शिवसेना का बड़ा दावा, CMP पर तीनों दलों की लगी मुहर

शिवसेना की तरफ से सरकार गठन को लेकर एक बड़ा बयान सामने आया है। शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने कहा है कि कांग्रेस-एनसीपी के साथ कॉमन मिनिमम प्रोग्राम बन चुका है।
महाराष्ट्र में हर दिन नए समीकरण के बनने और बिगड़ने का खेल लगातार जारी है। जब लग रहा था कि कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना मिलकर सरकार बनाने जा रही है, तभी अचानक शरद पवार ने एक बयान जारी कर महाराष्ट्र के सियासी घमासान को और बढ़ा दिया। जब पवार ने नए सरकार के गठन के लिए बीजेपी और शिवसेना से सवाल पूछने की बात कह दी। जिसके बाद ऐसा लगने लगा कि शिवसेना को लेकर कांग्रेस-एनसीपी में अभी संस्पेंस कायम है। लेकिन शिवसेना की तरफ से सरकार गठन को लेकर एक बड़ा बयान सामने आया है।
शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने कहा है कि कांग्रेस-एनसीपी के साथ कॉमन मिनिमम प्रोग्राम बन चुका है। इसपर तीनों पार्टियों ने दस्तखत कर दिए हैं। यानि महाराष्ट्र को लेकर डील सील हो चुकी है। संजय राउत ने ये भी दोहराया कि नई सरकार में मुख्यमंत्री शिवसेना का ही होगा।
अन्य न्यूज़












